
सर्दी के मौसम में हर महिला चाहती है कि उसका पहनावा न सिर्फ स्टाइलिश हो, बल्कि गर्म और आरामदायक भी हो। ऐसे में कश्मीरी कुर्तियां सबसे बेहतरीन विकल्प बन जाता हैं। इन कुर्तियों में पारंपरिक कारीगरी, मुलायम फैब्रिक और आधुनिक डिज़ाइन का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। ये न सिर्फ आपको ठंड से बचाती हैं, बल्कि आपके लुक को भी रॉयल और एलिगेंट बनाती हैं। अगर आप इस विंटर सीज़न में स्टाइल और कंफर्ट दोनों चाहती हैं, तो कश्मीरी कुर्तियां जरूर ट्राय करें।

ऊनी कश्मीरी कुर्ती
ऊनी फैब्रिक से बनी ये कुर्तियां ठंड में शरीर को गर्म रखती हैं। ऑफिस, कॉलेज और डेली वियर के लिए यह बेहतरीन हैं।

पश्मीना कश्मीरी कुर्ती
पश्मीना फैब्रिक बेहद सॉफ्ट और रिच लुक देता है। फेस्टिव फंक्शन और खास मौकों के लिए यह परफेक्ट है।

कश्मीरी कढ़ाई वाली कुर्ती
इन कुर्तियों पर की गई हाथ की कढ़ाई (आरी और कशीदा वर्क) इन्हें खास बनाती है। सर्दियों की पार्टी और पारिवारिक कार्यक्रमों में यह शानार लगती है।

फुल एम्ब्रॉयडर्ड फ्रंट पैनल कुर्ती
आगे पूरा कढ़ाई वाला डिज़ाइन सिंपल बॉटम्स के साथ बेहद स्टाइलिश लगता है। इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी और बूट्स या जूतियां जोड़ें।

लॉन्ग कश्मीरी कुर्ती
लॉन्ग लेंथ कुर्तियां सर्दियों में स्टाइल और कंफर्ट दोनों देती हैं। यह लेगिंग्स या पलाज़ो के साथ अच्छी लगती हैं।

जैकेट स्टाइल कश्मीरी कुर्ती
इनर प्लेन कुर्ती + एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट इंडो-वेस्टर्न टच देती है। कॉलेज और कैजुअल आउटिंग के लिए यह परफेक्ट है।

हाईनेक कश्मीरी कुर्ती
हाई नेक डिज़ाइन ठंड से बचाने के साथ एलिगेंट लुक देता है। इसमें मैरून, नेवी ब्लू, बॉटल ग्रीन, रस्ट ब्राउन, क्रीम और बेज ज्यदा पसंद किया जाता है।