
नारी डेस्क : सेंसिटिव स्किन वालों के लिए सही स्किन केयर चुनना बेहद जरूरी होता है। हर घरेलू नुस्खा हर तरह की त्वचा पर सूट करे, ऐसा जरूरी नहीं है। खासतौर पर किचन में रखी कई आम चीजें, जो सामान्य त्वचा के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं, सेंसिटिव स्किन पर एलर्जी, जलन और रैशेज जैसी समस्याएं पैदा कर सकती हैं। इसी को लेकर डॉक्टर ने कुछ जरूरी सावधानियों के बारे में बताया है। डॉक्टर के मुताबिक, सेंसिटिव स्किन पर किसी भी घरेलू उपाय को आजमाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं वे 3 किचन की चीजें, जिनका इस्तेमाल चेहरे पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
लहसुन का चेहरे पर इस्तेमाल न करें
अक्सर लोग मुंहासे और दानों को जल्दी ठीक करने के लिए लहसुन को सीधे चेहरे पर लगा लेते हैं। लेकिन सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह तरीका बेहद नुकसानदायक हो सकता है। लहसुन में मौजूद सल्फर और अन्य एक्टिव कंपाउंड्स त्वचा के लिए बहुत स्ट्रॉन्ग होते हैं। इससे स्किन बर्न, तेज जलन, रेडनेस और खुजली की समस्या बढ़ सकती है।
बेहतर विकल्प: दानों पर एलोवेरा जेल या डॉक्टर द्वारा सुझाया गया जेल इस्तेमाल करें।

नींबू से रहें सावधान
चेहरे की डलनेस और टैनिंग हटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल आमतौर पर किया जाता है, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार सेंसिटिव स्किन पर नींबू लगाना सही नहीं है। नींबू में साइट्रिक एसिड की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो त्वचा की नेचुरल नमी छीन लेता है। इससे ड्रायनेस, जलन और कभी-कभी पिगमेंटेशन की समस्या भी हो सकती है।
ध्यान रखें: बिना डॉक्टर की सलाह के नींबू को कभी भी डायरेक्ट चेहरे पर अप्लाई न करें।

हल्दी का डायरेक्ट इस्तेमाल न करें
हल्दी को आयुर्वेद में बेहद गुणकारी माना जाता है, लेकिन सेंसिटिव स्किन पर इसका सीधा इस्तेमाल नुकसान पहुंचा सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, इससे चेहरे पर पीले दाग, खुजली, एलर्जी और रैशेज हो सकते हैं।
सही तरीका: अगर हल्दी का इस्तेमाल करना हो, तो उसे फेस पैक में सीमित मात्रा में मिलाकर ही लगाएं और पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

एक्सपर्ट की सलाह
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो घरेलू नुस्खों पर आंख बंद करके भरोसा न करें। किसी भी नई चीज को चेहरे पर लगाने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लें। सही प्रोडक्ट और सही देखभाल से ही सेंसिटिव स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखा जा सकता है।