22 NOVFRIDAY2024 7:51:15 AM
Nari

कोरोना का विकराल रूप: 24 घंटे में सामने आए 15.8% नए केस, 900 तक पहुंचा मौत का आंकड़ा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Jan, 2022 12:04 PM
कोरोना का विकराल रूप: 24 घंटे में सामने आए 15.8% नए केस, 900 तक पहुंचा मौत का आंकड़ा

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नए वायरस ओमिक्रॉन के चलते कोरोना एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालयों द्वारा जारी बुधवार  के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.94 लाख (1,94,720) से अधिक केस सामने आए हैं जोकि मंगलवार के मुकाबले 15.8% अधिक है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान देश में पहली बार एक्टिव मामले 9 लाख पार हो गए हैं, जोकि चिंता की बात है।

मंगलवार की तुलना में 26,657 मरीज अधिक

ICMR ने जानकारी दी कि मंगलवार को भारत में कोविड के लिए 17,61,900 सैंपल टेस्ट किए गए और अब तक कुल 69,52,74,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि मंगलवार को कोरोना के 1,68,063 मामले सामने आए थे लेकिन बुधवार को 26,657 अधिक मामले सामने आए। देश में रोजाना कोरोना पॉजिटिविटी रेट 11.05% है जबकि ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 4868 हो गए हैं, जिसमें महाराष्ट्र पहले स्थान पर बना हुआ है।

PunjabKesari

तीन दिन में 900 तक पहुंचा मौत का आंकड़ा

आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 442 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9.55 लाख (9,55,319) हो गए हैं। वहीं, रिकवरी रेट भी कम होकर 96.01% रह गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 60 हजार से अधिक (60,405) मरीज स्वस्थ हुए लेकिन पिछले दिन की तुलना में यह संख्या कम है। बता दें कि बीते दिन कोरोना से करीब 70 हजार मरीज ठीक हुए थे।

इन पांच राज्यों में कोरोना की रफ्तार तेज

जानकारी के मुताबिक, कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और दिल्ली में देखने को मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना के 33,424 नए केस मिले हैं जबकि दिल्ली में 21,259 और तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल में 21,098 मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में 15,379, कर्नाटक में 14,473 कोरोना के नए मरीज मिलते हैं। कोरोना के 54.77% मरीज सिर्फ इन 5 राज्यों से सामने आए हैं जबकि महाराष्ट्र से अकेले 17.68% केस मिले हैं।

PunjabKesari

भारत में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 4,818 पर

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 407 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,868 पहुंच गई है। वहीं, मंगलवार को ओमिक्रॉन के 428 और सोमवार को 410 नए केस सामने आए थे। रिकवरी रेट की बात करें तो अब तक ओमिक्रॉन के 1,805 मरीज ठीक हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में( 1281 ) में मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 केस दर्ज किए गए हैं। 

Related News