21 DECSUNDAY2025 8:23:32 PM
Life Style

बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस में से एक थी मौसमी, रेप सीन शूटिंग के दौरान होने लगी थी ब्लीडिंग

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 26 Apr, 2019 12:34 PM
बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस में से एक थी मौसमी, रेप सीन शूटिंग के दौरान होने लगी थी ब्लीडिंग

एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने 70 और 80 के दशक में अपनी रूमानी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाया था।  26 अप्रैल 1948 को कोलकाता में जन्मी मौसमी ने 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म 'बालिका बधु' थी,जोकि बंगाली फिल्म थी। बॉलीवुड में मौसमी ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1972 में फिल्म अनुराग से की। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं जैसे 'अंगूर', 'मंजिल' और 'रोटी कपड़ा और मकान'। मौसमी के करियर में उनकी जोड़ी सबसे अधिक विनोद मेहरा के साथ पसंद की गई।

 

कम उम्र में ही हो गई थी शादी 

मौसमी का रियल नेम इंदिरा चटर्जी है लेकिन बंगाली फिल्मों के डायरेक्टर तरुण मजूमदार ने उनका नाम बदलकर मौसमी रख दिया था। छोटी-सी उम्र में ही मौसमी की शादी जयंत मुखर्जी से हो गई थी। उनकी दो बेटियां हैं, पायल और मेघा। मौसमी ने शादी के बाद बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना शुरू किया। 

PunjabKesari

शूटिंग के दौरान ही होने लगी थी ब्लीडिंग

फिल्म रोटी कपड़ा और मकान (1974) की शूटिंग के दौरान मौसमी चटर्जी प्रेग्नेंट थीं। शूटिंग के दौरान उनके ऊपर ढेर सारा आटा गिर गया। अपनी हालत देखकर मौसमी चटर्जी रोने लगीं। मौसमी के मुताबिक, 'उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थीं और नीचे गिरने से ब्लीडिंग होने लगी थीं। मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मैं खुशकिस्मत थी कि मैंने बच्चे को नहीं खोया।'

PunjabKesari

सबसे महंगी एक्ट्रेस थी मौसमी

पहली बेटी के जन्म के समय मौसमी की उम्र केवल 18 साल थी। बता दें कि मौसम अपने समय की छठवीं सबसे महंगी एक्ट्रेस थी। कहा जाता है कि वह रोने वाले दृश्य बड़े ही सरलता के साथ कर लेती थीं और इसके लिए उन्हें ग्लीसरीन की भी जरूरत नहीं पड़ती थी। 

PunjabKesari

बिना ग्लिसरीन के ही रो पड़ती थी मौसमी

एक इंटरव्यू में मौसमी ने बताया था कि जब किसी दृश्य में मुझे रोना होता था तो मैं सोचती थी कि ये मेरे साथ सच में हो रहा है और मैं रो पड़ती थी।फिल्मों के बाद उन्होंने राजनीति में भी हाथ अजमाया। उन्होंने 2 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया है।


 

Related News