18 DECTHURSDAY2025 11:16:40 AM
Life Style

गोवा में भारती और हर्ष ने रखी ‘पूल पार्टी’, मस्ती के मूड में दिखें कई टीवी स्टार्स

  • Updated: 02 Dec, 2017 11:54 AM
गोवा में भारती और हर्ष ने रखी ‘पूल पार्टी’, मस्ती के मूड में दिखें कई टीवी स्टार्स

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया 3 दिंसबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल में ही भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया गोवा के लिए रावान हुए क्योंकि उनकी शादी का आयोजन गोवा में ही होने वाला है। यह दोनों कपल अब शादी की तैयारिया निपटाकर मस्ती के मूड में नजर आ रहे है। हाल ही में इनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसमें भारती और हर्ष लिम्बाचिया संग उनके कई दोस्त मस्ती करते दिखें। 

PunjabKesari

भारती ने अपनी शादी से पहले पूल पार्टी रखीं, जिसमें उनके करीबी टीवी सेलेब्स कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, शनाया ईरानी, आसा नेगी, रित्विक धन्जनी, प्रिया बैनर्जी, मोनालिसा अन्य आदि शामिल हुए।

PunjabKesari

पूल पार्टी में स्वीमिंग पूल लोकेशन को कलरफुल अम्ब्रेला थीम से सजाया गया और भारती-हर्ष के नाम के पहले लैटर को रेड एंड व्हाइट रोज से काफी खूबसूरत अंदाज से सजाया गया। वहीं डैकोरेशन के लिए कमल के फूलों का भी खूब इस्तेमाल किया गया।

PunjabKesari

इस पूल पार्टी में भारती संग उनके फ्रैंड्स ने स्विमिंग की और खूब एन्जॉय किया। बताया तो यह भी जा रहा है कि पूल पार्टी के बाद भारती की मेंहदी सेरेमनी होगी, जिसमें उनका स्टाइल देखने वाला होगा।

PunjabKesari

इसके अलावा भारती की शादी की बाकी रस्में गोवा के होटल में ही होगी। 
 

Related News