29 APRMONDAY2024 8:14:32 AM
health

बीमारियों से बचाएं रखेंगे ये ड्राई फ्रूट्स (pics)

  • Updated: 14 Sep, 2016 12:02 PM
बीमारियों से बचाएं रखेंगे ये ड्राई फ्रूट्स (pics)
एक शोध से बात सामने आई हैं कि नट्स खाने वाले लोगों में बीमारियों का खतरा कम होता हैं। इनके सेवन से कैंसर, कोलेस्ट्रॉल जैसे रोगों से छुटकारा मिलता है और नट्स के सेवन से लंबा जीवन जीया जा सकता है। अाज हम अापको कुछ ऐसे ही नट्स के बारे में बताएंगे, जिनको खाने से अाप रोगों से दूर रहेंगे और लंबे समय तक जवान बने रहेंगे ।
 
 
1. पिस्ता
 
पिस्‍ते को पोषण तत्‍वों को पॉवरहाउस कहा जाता है। यह छोटा-सा नट में विटामिन बी -6, कॉपर और मैंगनीज का बहुत अच्छा स्त्रोत है। इसके सेवन से वजन कंट्रोल में रहता है और साथ ही लंबे समय तक जवा रखता है। 
 
2. हेजलनट
 
इसे स्‍नैक्‍स भी कहा जाता हैं। इसमें फाइबर 3 ग्राम होता है और कॉपर, मैग्‍नीशियम, थायमिन और विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है। रोजाना इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल की शिकायत को कम किया जा सकता है।
 
3. बादाम
 
बादाम को नट्स का राजा कहते है। बादाम में मौजूद कई तरह के एंटी-ऑक्‍सीडेंट और अमीनो एसिड, हॉर्मोन रिलीज का काम करते है। इसके सेवन से हडि्डयां मजबूत रहती है और रक्त संचार ठीक तरह से होता है।
 
4. काजू
 
काजू में आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फाइबर और जिंक पाया जाता हैं। काजू स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं। काजू में मौजूद यह तत्व रक्तचाप को कम,दिल के दौरे और कैंसर को रोकने का काम करते है। 
 
5. ब्राजील नट्स
 
ब्राजील नट्स भी ऑयरन, फास्फोरस और मैंगनीज का एक अच्छा स्रोत हैं। इनके सेवन से  हृदय स्वस्थ रहता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण अर्थराइटिस के खतरे को कम करते हैं।  

 

Related News