नारी डेस्कः वैसे तो जया बच्चन अपने गुस्से के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहती है लेकिन इन दिनों वो अपने दिए बयानों के लिए लाइमलाइट हैं। वी द वुमेन एशिया इवेंट में शामिल जया बच्चन ने अपनी और पैपराजी के रिश्ते के बारे में बात की और कहा कि मैं मीडिया का प्रॉडक्ट तो हुई लेकिन मेरी मीडिया के साथ रिलेशन बिलकुल जीरो है।
उन्होंने पैपराजी को टाइट गंदे पैंट्स पहनने और हर जगह चूहों की तरह घुस जाने वाला कहा लेकिन उनकी पैपाराजी के बारे में ऐसी बातें सुनकर कई मीडिया कर्मी और जर्नलिस्ट के मन को ठेस पहुंची है। एक नामी जर्नलिस्ट ने तो उन्हें जमकर खरी-खोटी भी सुनाई।
उनका कहना है कि ये पैपाराजी तो भले ही कही से भी आते हो लेकिन आप तो एक नामी परिवार से हैं। आपके मन में उनके लिए कितनी घृणा है और आप लोगों को कपड़ों से जज करती है। ये सच में बहुत अपमानजनक और आप से ना उम्मीद है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं और यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।