28 APRSUNDAY2024 3:59:19 PM
Beauty

यह एक चीज, रूखी त्वचा ही नहीं बालों के लिए भी हैं फायदेमंद (PICS)

  • Updated: 09 Aug, 2016 12:36 PM
यह एक चीज, रूखी त्वचा ही नहीं बालों के लिए भी हैं फायदेमंद (PICS)
वैसलीन को इस्तेमाल हम अाम करते है। बचपन में एक चीज जो हमारे स्कूल बैग में जरूर होती थी वह वैसलीन ही तो थी। चेहरे से लेकर बालों की खूबसूरती तक में वैसलीन का उपयोग किया जाता है। अाइए जानते वैसलीन के ऐसे ही कुछ चौंका देने वाले फायदों के बारे में, जिनसे अाप अब तक अनजान है।
 
 
1. ड्राई स्किन
 
मौसम के बदलने की वजह स्किन फट जाती है। वैसलीन के इस्तेमाल से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं
 
2.जूंओं का खत्मा 
 
वैसलीन बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। ये बालों से जूंओं को खत्म करने में मदद करती है। वैसलीन को अपने स्कैल्प पर लगाकर थोड़ी देर लगाकर रखें और फिर बालों को धो लें।

3. जली स्किन 
 
अगर कभी आपकी स्किन जल जाए तो इस पर वैसलीन लगाएं। ये जलन को कम करने में मदद करती है।
 
4. आइब्रो और पलके
 
अगर अाप अपनी आइब्रो और पलकों को घनी करना चाहती है तो वैसलीन का इस्तेमाल करें।
 
5.परफ्यूम 
 
परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल अपनी कलाई पर करें। 
 
6.फटी एड़िया
 
सोने से पहले हर रोज़ एड़ियों पर वैसलीन लगाएं। एेसा करने से फटी एड़ियों को अाराम मिलता है।
 
8. नाखून की समस्या 
 
अगर आपके नाखून जल्दी टूट जाते हैं तो वैसलीन से इनकी मसाज करने से समस्या दूर हो जाएगी।
 
9. सूखी नेल पॉलिश
 
सूखी नेल पॉलिश की बॉटल में हल्की वैसलीन लगाने से नेल पेंट पहले जैसी हो जाती है।
 
10. खुजली से राहत

अगर अापने टैटू बनवाया है इस पर वैसलीन का इस्तेमाल करने टैटू से होनी वाली खुजली से छुटकारा मिलता है और साथ घाव भी भर जाता है। 

Related News