25 APRTHURSDAY2024 1:33:13 AM
Nari

बच्चों के शरीर में गर्मी पड़ने से बचाएंगे यह ड्रिंक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 16 May, 2017 02:30 PM
बच्चों के शरीर में गर्मी पड़ने से बचाएंगे यह ड्रिंक

लू से बचाव कैसे करें : गर्मी के मौसम में अपनी सेहत पर ध्यान देने के साथ बच्चे की सेहत की चिंता भी बढ़ जाती है। इस मौसम में शरीर को ठंड़ा रखने के लिए कुछ खास तरह के ड्रिंक लेने पड़ते हैं ताकि लू (Heat Stroke)से बचा जाए। छोटे बच्चे बहुत ही नाजुक होते है और वे गर्मी की चपेट में जल्दी आ जाते है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ड्रिंक बता रहे हैं जिन्हें बेबी को देकर उन्हें गर्मी से बचाया जा सकता है। 

 

लू लगने पर घरेलू उपचार

नारियल पानी

PunjabKesari
नारियल पानी में बहुत से मिनरल्स होते हैं जो बीमारियोें से लड़ने में मददगार है। बच्चों को पानी की जगह दिन में 2 बार नारियल पानी जरूर पिलाएं। 

मौसमी या संतरे का जूस 

PunjabKesari
गर्मी में बच्चे को दोपहर के समय संतरे का जूस बहुत ही फायदा करता है। इससे शरीर को काफी ठंडक पहुंचती है। लेकिन जूस अगर घर पर निकाला गया हो तो अच्छा है।


पानी 

छोटे बच्चे को गर्मी न लगे और वह पूरी तरह से हाइड्रेटेड रहें इसके लिए आप बच्चे को अधिक से अधिक पानी पिलाएं आप चाहे तो उसे दिन में दो बार शिकंजी भी पिला सकती हैं। लेकिन बच्चे की आयु 6 महीने से अधिक की होनी चाहिए।


दाल का पानी

PunjabKesari
6 महीने बाद आप अपने शिशु को दाल का पानी भी दे सकती हैं। इससे बेबी को पूरा प्रोटीन मिलेगा जिससे उसकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और वो कम बीमार होगा।


लस्सी

PunjabKesari
दही शरीर को ठंड़क देने का काम करता है। दही की लस्सी गर्मी में बच्चे के लिए सबसे बैस्ट है। शाम के समय इसे न पिलाएं। बच्चे अगर लस्सी न पीना चाहें तो इसमें फ्लेवर और रूहअफ्जा डालकर भी पिला सकते हैं। 

Related News