01 MAYWEDNESDAY2024 10:08:59 PM
Nari

बुआ बनने की खुशी में ये सब करती हैं लड़कियां

  • Updated: 04 Jun, 2017 06:27 PM
बुआ बनने की खुशी में ये सब करती हैं लड़कियां

पंजाब केसरी (रिलेशनशिप): एक बहन जितनी खुश अपने भाई की शादी के दौरान होती है, उससे कई गुणा खुशी उसे बुआ बनते समय होती है। जब कोई लड़की बुआ बनती है तो उसके मन में अपने भतीजे या भतीजी को लेकर कई इच्छाएं होती है। इसी तरह एक बच्चे के लिए अपनी बुआ का प्यार काफी मायना रखता है। जब कभी भी बुआ अपने ससुराल से घर आती है, तो सारा घर खिल उठता है। हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में ही बताएंगे, जब वह पहली बार बुआ बनने पर महसूस करती है।  


1. जब कोई लड़की पहली बार बुआ बनती है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। वह अपने भाई के बेबी के लिए बहुत से खिलौने खरीदती है। इतना ही नहीं हैरी पाॅटर जैसी कहानियों की किताब खरीदकर रख लेती है। 

PunjabKesari

2. भले ही बुआ बनने से पहले आपका अपनी भाभी के साथ रिश्ता कुछ खास न रहा हो लेकिन घर में बेबी के आने पर दोनों का बुआ और मां प्यार बेबी पर निछावर हो जाता है। 

3. बच्चे उफलातून होते है और वहीं काम करते है, जिनसे उनको मना किया जाता है। इस बात में बुआ भी उनका पुरा-पुरा साथ देती है। इस समय बुआ अपने आप सुपर स्टार मानने लगती है। 

PunjabKesari

4. बुआ अपने भतीजे और भतीजी का नाम पहले ही सोचने लगती है और जब नाम रखने का समय आता है तो उसकी खुशी और अधिक बढ़ जाती है। 

5. इतना ही नहीं, बुआ का अपने भतीजे और भतीजी से इतना लगाव होता है कि वह उनमें अपना नेचर देखना पसंद करती है। 

6. इसके अलावा घर में छोटा बेबी आने से बुआ को भी थोड़ी-बहुत शरारत करने का मौका मिला जाती है। 

Related News