01 MAYWEDNESDAY2024 9:59:22 PM
Nari

पैर की मोच को चुटकियों में सही करते हैं ये घरेलू उपचार

  • Updated: 09 Aug, 2017 12:40 PM
पैर की मोच को चुटकियों में सही करते हैं ये घरेलू उपचार

सेहतः अचानक दौड़ते या चलते हुए पैरों में मोच आ जाना, यह एक आम समस्या है। मोच आने पर इंसान एक जगह अपना पैर पकड़कर बैठ जाता है और उसे काफी दर्द झेलना पड़ता है। इसलिए आज हम कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर पैर में आई हुई मोच से जल्दी आराम पाया जा सकता है।

 

1. फिटकरी

एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच फिटकरी मिलाकर इसका सेवन करें। इसका सेवन करने से मोच काफी जल्दी ठीक हो जाएगी।

2. हल्‍दी 

दो चम्‍मच हल्‍दी में थोड़ा सा पानी मिला कर पेस्‍ट बना लें। अब इस पेस्ट को हल्का गर्म करके मोच वाली जगह पर लगाएं। फिर 2 घंटे के बाद पैरों को गुनगुने पानी से धो लें।

3. चूना

शहद और चूने दोनों को बराबर मात्रा में मिला कर मोच वाली जगह पर हल्‍की मालिश करें। 

4. तुलसी

तुलसी की कुछ पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और उसको मोच वाले स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से काफी आराम महसूस होगा।

5. बर्फ

थोड़े से बर्फ के टुकड़ों को किसी एक कपड़े में रखकर सूजन वाले जगह पर लगाएं। इससे सूजन कम हो जाती है और दर्द धीरे-धीरे कम होने लगता है।

Related News