भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा के मामले देखने को मिलते हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं खुद को कमजोर समझने लगती हैं। लेकिन ब्रिटेन की रहने वाली महिला ने इस समस्या से जूझने के बाद भी हार नहीं मानी और घरेलू हिंसा का शिकार महिलाओं का सहारा बनी।
ब्रिटेन की बॉक्सिंग कोच जाहरा बट प्रेग्नेंसी के बाद से डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। लेकिन उन्होंने खुद को कमजोर नहीं बनने दिया। ब्रिटेन के नॉटिंघमशायर के एस्प्ले में रहने वाली जाहरा ने बॉक्सिंग को अपनी जिंदगी में शामिल किया। जाहरा मुसलमान है इस वजह से बाॅक्सिंग करते हुए भी वह हिजाब बांधकर रखती हैं। वह कहती हैं कि हिजाब को हटाकर लोगों के बुरे कमेंट्स क्यों सुने। जाहरा ने बाॅक्सिंग में अपना करियर बनाया, हालांकि उन्हें इस बात का दुख है कि लोग हिजाब के कारण भेदभाव करते हैं।
वहीं जाहरा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को बाॅक्सिंग की ट्रेनिंग देती है। वह कहती हैं कि महिलाओं की मदद करना चाहती है। इसलिए उन्हें बाॅक्सिंग सिखाती हैं ताकि वे सब भी बाॅक्सिंग सीखकर आगे जाकर किसी मदद कर सके। जाहरा ने बताया कि जब वह लोगों अपने काम के बारे में बताती हैं तो लोग बोलते हैं कि एक अच्छी महिला होकर मारपीट वाले काम क्यों करती हो। बता दें जाहरा तीन बच्चों की मां है। जो अपनी मां पर गर्व करते हैं कि वह घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए नेक काम कर रही हैं।