25 MARTUESDAY2025 12:14:41 AM
Nari

चहल और धनश्री के रिश्ते में नया ट्विस्ट? बोलीं- "मैं बहुत इमोशनल फील कर रही हूं"

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 13 Mar, 2025 05:08 PM
चहल और धनश्री के रिश्ते में नया ट्विस्ट? बोलीं-

नारी डेस्क: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते में एक नया ट्विस्ट सामने आया है। हाल ही में धनश्री ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "मैं बहुत इमोशनल फील कर रही हूं," जिसके बाद उनके और चहल के रिश्ते को लेकर नई अटकलें लगने लगी हैं। क्या ये दोनों फिर से एक दूसरे के करीब आ रहे हैं?  

चहल और आरजे महवाश की तस्वीरें

हाल ही में युजवेंद्र चहल को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान दुबई स्टेडियम में रेडियो जॉकी आरजे महवाश के साथ देखा गया। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि चहल और महवाश के बीच कुछ खास रिश्ता हो सकता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

धनश्री वर्मा की पुरानी तस्वीरें

इस बीच, धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चहल के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों को अनआरकाइव (फिर से रिस्टोर) किया। इस पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई, क्योंकि कई यूजर्स का कहना है कि ये तस्वीरें पहले से ही ऑनलाइन थीं और कुछ समय पहले इन्हें देखा गया था। इसके बावजूद, धनश्री के इस कदम को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

धनश्री ने दिया इशारों में जवाब

चहल और महवाश की वायरल तस्वीरों के बाद, धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “औरतों को ब्लेम करना हमेशा से एक फैशन रहा है।” इस पोस्ट को लेकर फैंस का मानना है कि धनश्री ने यह संदेश अपने और चहल के रिश्ते को लेकर बढ़ रही परेशानियों पर दिया है।

ये भी पढ़ें: सलमान का दर्द भी नहीं रोक पाया ‘बम बम भोले’ की शूटिंग, मेहनत देख फिदा हुए फैंस

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

धनश्री का इमोशनल बयान

हाल ही में धनश्री वर्मा अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हेप्पी’ की स्क्रीनिंग में नजर आईं। जब उनसे फिल्म के बारे में पूछा गया, तो धनश्री ने कहा, “मैं बहुत इमोशनल फील कर रही हूं।” हालांकि, इसके अलावा उन्होंने फिल्म के बारे में और कुछ नहीं कहा, जिससे फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि उनका दिल इस वक्त काफी इमोशनल स्थिति में है।

फैंस का सस्पेंस और भविष्य

सोशल मीडिया पर लोग चहल और महवाश के रिश्ते को लेकर अलग-अलग राय रख रहे हैं। कुछ का मानना है कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, जबकि कुछ लोग मानते हैं कि दोनों के बीच कुछ खास बन रहा है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि चहल और धनश्री एक-दूसरे के करीब आ सकते हैं और फिर से एक साथ आ सकते हैं।

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि चहल और धनश्री के रिश्ते की दिशा क्या होगी, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने फैंस के बीच सस्पेंस बना दिया है।
 

 

 

 
 

 

Related News