21 NOVTHURSDAY2024 2:32:20 PM
Nari

अभी से शुरू कर दें होठों की मसाज, पूरी सर्दी रहेंगे स्मूद और सॉफ्ट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Nov, 2024 01:51 PM
अभी से शुरू कर दें होठों की मसाज, पूरी सर्दी रहेंगे स्मूद और सॉफ्ट

नारी डेस्क: ठंड का मौसम आते ही होंठ फटने की समस्या भी  हो जाती है। इस मौसम की शुष्क हवा त्वचा को रूखा बना देती है जिससे होंठ बुरी तरह कटना और फटना शुरू हो जाते हैं, हालांकि लेकिन सही मसाज और देखभाल से इसे रोका जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं  होठों को मुलायम बनाए रखने के लिए किन चीजों की मदद से आप कर सकते हैं  मसाज। 

PunjabKesari
शहद और चीनी से मसाज

आधा चम्मच शहद में एक चुटकी चीनी मिलाएं। इसे होठों पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे डेड स्किन हट जाएगी और होंठ नरम रहेंगे। 1-2 मिनट मसाज करने के बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।

 

नारियल तेल की मसाज

नारियल का तेल होंठों को नमी प्रदान करता है और उनमें निखार लाता है। सोने से पहले कुछ बूंदें नारियल तेल की लेकर होंठों पर हल्के हाथों से मसाज करें। नियमित मसाज से होंठों की दरारें कम होती हैं और होंठ कोमल बने रहते हैं।

 

बादाम तेल और गुलाब की पत्तियां

एक चम्मच बादाम तेल में गुलाब की पत्तियां मिलाएं और इसे होठों पर 1-2 मिनट तक मसाज करें। गुलाब की पत्तियां होंठों को गुलाबी रंग और बादाम तेल नमी देता है।

PunjabKesari

एलोवेरा जेल की मसाज

 ताजे एलोवेरा जेल को होठों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। एलोवेरा जेल होठों की नमी बनाए रखता है और किसी भी जलन या फटी त्वचा को ठीक करने में मदद करता है।

 

घी से मसाज

देसी घी की कुछ बूंदें लेकर होंठों पर मालिश करें।  घी की मसाज से होंठों की दरारें भरती हैं और वे कोमल बनते हैं। इसे रात को सोने से पहले लगाएं और रात भर छोड़ दें।

इन मसाज टिप्स को रोजाना अपनाने से होंठ हमेशा मुलायम और सुंदर बने रहेंगे।

Related News