16 APRWEDNESDAY2025 5:39:32 AM
Nari

यू कैन नॉट अफोर्ड मी’, Shehnaaz Gill की इस बात पर भड़के लोग, हुईं Troll

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 07 Mar, 2025 07:18 PM
यू कैन नॉट अफोर्ड मी’, Shehnaaz Gill की इस बात पर भड़के लोग, हुईं Troll

नारी डेस्क: शहनाज गिल, जो बिग बॉस 13 में अपने शानदार प्रदर्शन से रातोंरात फेमस हुईं, अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं। सलमान खान की फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है और साथ ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं। उनके लुक में भी काफी बदलाव आया है, जिससे उनके चाहने वाले उन्हें बहुत पसंद करते हैं और प्यार दिखाते हैं।

वायरल वीडियो और ट्रोलिंग

हाल ही में शहनाज गिल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिससे वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। इस वीडियो में शहनाज गिल एक महिला से बातचीत करती नजर आ रही हैं, लेकिन उनकी बातचीत का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में शहनाज गिल ने कुछ ऐसा कहा, जिसे लेकर लोग नाराज हो गए और उन्होंने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

क्या कहा शहनाज गिल ने?

वायरल वीडियो में शहनाज गिल और एक महिला के बीच बातचीत हो रही होती है। महिला माइक पकड़कर शहनाज से कहती हैं कि वह एक नया ब्रांड ला रही हैं और चाहती हैं कि शहनाज गिल उनके ब्रांड का फेस बनें। इसके बाद एक व्यक्ति यह भी कहता है कि ये लोग आपसे कोलाब्रेशन करना चाहते हैं। शहनाज गिल का जवाब था, "आपके पास पैसे हैं?" महिला ने कहा, "हां, अभी भी हैं।" फिर शहनाज गिल ने कहा, "यू कैन नॉट अफोर्ड मी" और उसे अपने मैनेजर से बात करने की सलाह दी।

लोगों की रिएक्शन

शहनाज गिल के इस बयान को सुनकर लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिनमें से कुछ ने शहनाज को घमंडी कहा, तो कुछ ने उनके इस रवैये पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, "घमंडी औरत।" दूसरे यूजर ने कहा, "मज़ाक करते समय भी ये सही नहीं।"

PunjabKesari

शहनाज गिल का यह वीडियो और उनका बयान सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है। जहां एक ओर उनके चाहने वाले उनके हर कदम पर नजर रखते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी छोटी-छोटी बातों को लेकर आलोचनाएं भी होती हैं। इस वीडियो ने शहनाज की छवि पर सवाल खड़ा कर दिया है, और अब देखना यह है कि वह इस ट्रोलिंग से कैसे निपटती हैं।

 

Related News