21 DECSATURDAY2024 8:09:25 AM
Nari

अलविदा 2021: Malaika बनीं दुल्हन पहना Red Lehenga लेकिन फेल रहा Kareena का फैशन

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 Dec, 2021 04:30 PM

साल 2021 में जहां कुछ एक्ट्रेस अपने ब्राइडल लुक को लेकर चर्चा में रहीं तो वहीं कुछ का फैशन लाइमलाइट में रहा। वहीं, बात अगर फैशन शो की करें तो साल 2021 में लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) ने सबसे ज्यादा चर्चा बटौरी। इस दौरान जहां मलाइका अरोड़ा, तापसी पन्नू के ट्रैडिशनल लुक ने वाहवाही बटौरी मगर करीना का वैस्टर्न लुक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। चलिए एक नजर डालते हैं Lakme Fashion Week 2021 में बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक पर...

सबसे पहले बात करते हैं दुल्हन बनकर रैंप पर उतरीं मलाइका अरोड़ा की, जिन्होंने डिजाइनर अन्नू के लाल लहंगे में खूब चर्चा बटौरी। हैवी नेकलेस, मांग टीका और चेरी कलर की लिप्स्टिक में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।

PunjabKesari

'चौदहवीं का चांद' गाने पर रैंप वॉक करती तापसी को देख सभी की धड़कने एक बार तो रुक गई सी गई। गौरांग शाह के लिए शो स्टॉपर बनीं तापसी ने लैवेंडर कलर की साड़ी , कर्ली बालों में गजरा लगाकर रैंप वॉक की।

PunjabKesari

डिजाइनर जोड़ी Abraham & Thakore की ड्रैस में दीया मिर्जा भी ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

PunjabKesari

लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले शो में करीना कपूर डिजाइनर गौरव गुप्ता की शो स्टॉपर रहीं। उन्होंने हाथी दांत और हल्के सुनहरे रंग के भारी डिजाइन वाला शाइनी सिल्वर गाउन पहना था लेकिन इसमें वो काफी अनकम्फर्टेबल दिखाई दीं।

PunjabKesari

सोहा अली खान काले रंग की स्ट्रेपलेस ड्रेस में नजर आईं।

PunjabKesari

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फैसन डिजाइनर अनामिका खन्ना के लेबल एक-ओके के लिए ग्लैमरस लुक में नजर आईं।

PunjabKesari

एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह मशहूर फैशन डिजाइनर शिखा और सृष्टि के ब्लू और व्हाइट सिमरी लहंगा में बेहद खूबसरत दिखीं।

PunjabKesari

इस दौरान काजल अग्रवाल वाइट टॉप और कलरफुल प्रिंटेड ड्रेस में नजर आईं थी।

PunjabKesari

Related News