22 DECSUNDAY2024 9:48:46 PM
Nari

बिन ब्याही मां ने बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, फिर डिलीवरी पैकेट में लपेटकर फेंक दिया मासूम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 May, 2024 06:52 PM
बिन ब्याही मां ने बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, फिर डिलीवरी पैकेट में लपेटकर फेंक दिया मासूम

केरल के कोच्चि में 23 वर्षीय एक महिला ने शुक्रवार को अपने अपार्टमेंट के स्नानघर में एक बच्चे को जन्म दिया और कथित तौर पर नवजात को सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने कहा कि 'अमेजन' के 'डिलीवरी पैकेट' पर लिखे पता का उपयोग करके महिला का पता लगाया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया है। 

PunjabKesari
महिला ने नवजात को अमेजन के डिलीवरी पैकेट में लपेटकर फेंक दिया था। कोच्चि निगम के सफाई कर्मचारियों ने सुबह करीब आठ बजे कोच्चि के पनमपिल्ली नगर में सड़क के किनारे एक नवजात का शव देखा और पुलिस को सूचित कर दिया। शहर के पुलिस आयुक्त एस श्यामसुंदर के अनुसार महिला ने स्वीकार किया है कि उसने आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने स्नानघर में बच्चे को जन्म दिया और बाद में घबराकर उसने नवजात को फेंक दिया। 

PunjabKesari
महिला के माता-पिता उसकी गर्भावस्था के बारे में कथित तौर पर अनभिज्ञ थे। वह अपने माता पिता के साथ ही रहती है। पुलिस को महिला के साथ दुष्कर्म होने की आशंका है। पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने पीड़िता को उचित चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है... हम लगता है कि उसके माता-पिता को गर्भावस्था के बारे में पता नहीं है।" शहर के पुलिस प्रमुख ने यह भी कहा कि मामला दर्ज किया जाएगा और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। 
 

Related News