23 NOVSATURDAY2024 1:54:51 AM
Nari

महिला ने लगाया बिग बी पर कविता चोरी का आरोप, बोलीं- सर क्रेडिट तो दे देते

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Dec, 2020 12:00 PM
महिला ने लगाया बिग बी पर कविता चोरी का आरोप, बोलीं- सर क्रेडिट तो दे देते

बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अपने फैंस के लिए रोजाना फोटोज, वीडियोज और अपनी कविताएं पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। एक महिला ने दावा किया है कि बिग बी द्वारा शेयर की गई कविता उसकी है। 

दरअसल, अमितभ बच्चन ने जो कविता पोस्ट की है वो कुछ ऐसी है...

थोड़ा पानी रंज का उबालिये

खूब सारा दूध ख़ुशियों का

थोड़ी पत्तियां ख़यालों की..

थोड़े गम को कूटकर बारीक, 

हंसी की चीनी मिला दीजिये..

उबलने दीजिये ख़्वाबों को 

कुछ देर तक..!

यह ज़िंदगी की चाय है जनाब..

इसे तसल्ली के कप में छानकर

घूंट घूंट कर मज़ा लीजिये...!!

PunjabKesari

अमिताभ की इस कविता के बाद से विवाद शुरू हो गया है। टीशा अग्रवाल नाम की एक महिला ने दावा किया है कि ये कविता उनकी है। इतना ही नहीं उन्होंने बिग बी की कविता कि नीचे कमेंट भी किया है। 

 

PunjabKesari

 

टीशा अग्रवाल ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सर यह पंक्तियां मेरी है। कम से कम क्रेडिट तो दीजिए।' इसके साथ महिला ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'जब अमिताभ बच्चन आपकी पोस्ट को काॅपी करें और उसका क्रेडिट भी ना दें। खुश हुए कि रोएं।' 

महिला का कहना है कि उसने 24 अप्रैल 2020 को यह कविता अपने फेसबुक पर पोस्ट की थी।

PunjabKesari

टीशा भी एक कवियत्री है और वह अक्सर फेसबुक पर ऐसी कविताएं लिखती रहती हैं। फिलहाल इस विवाद पर अमिताभ बच्चन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related News