21 NOVTHURSDAY2024 8:24:05 PM
Nari

सर्दियों की शादी में पहनें वेलवेट फैब्रिक से बने ये कपड़े, स्टाइल करने के बाद लगेंगी खूबसूरत

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 04 Nov, 2024 05:52 PM
सर्दियों की शादी में पहनें वेलवेट फैब्रिक से बने ये कपड़े, स्टाइल करने के बाद लगेंगी खूबसूरत

नारी डेस्क: सर्दियों में होने वाली शादियों का आनंद लेना सबको पसंद होता है, लेकिन इस मौसम में सही कपड़े चुनना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। जब बात आती है फैशन की, तो सर्दियों के लिए सही फैब्रिक का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। वेलवेट एक ऐसा फैब्रिक है जो न केवल आपको गर्म रखता है, बल्कि आपको खूबसूरत भी दिखाता है। आइए जानते हैं वेलवेट फैब्रिक से बने कुछ खास आउटफिट्स के बारे में जिन्हें आप इस सर्दी की शादी में पहन सकती हैं।

वेलवेट अनारकली सूट करें स्टाइल

शादी में पहनने के लिए एक हैवी डिजाइन वाला वेलवेट अनारकली सूट बेहतरीन विकल्प हो सकता है। मुगल एम्ब्राइडरी वर्क और जरदोजी वर्क से सजे इस सूट की खूबसूरती किसी को भी आकर्षित कर सकती है। नेकलाइन और दुपट्टे पर खूबसूरत काम इसे और भी स्टाइलिश बनाता है। मार्केट में इस तरह के सूट 1,000 से 2,000 रुपये में उपलब्ध हैं, जिससे आप आसानी से एक खूबसूरत अनारकली सूट खरीद सकती हैं।

PunjabKesari

वेलवेट लहंगा करें स्टाइल

अगर आप कुछ खास और पारंपरिक पहनना चाहती हैं, तो वेलवेट लहंगा एक अच्छा विकल्प हो सकता है। प्लेन लहंगा और एम्ब्राइडरी वर्क वाले ब्लाउज के साथ यह लहंगा बेहद फैंसी और आकर्षक लगता है। आप इसे विभिन्न रंगों और डिजाइनों में मार्केट से खरीद सकती हैं। इस तरह का लहंगा पहनकर आप शादी में एक राजकुमारी की तरह नजर आएंगी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: 50 की उम्र में खूब जचेंगे ये हेयर स्टाइल्स, जानें इन्हें बनाने का आसान तरीका!

वेलवेट शरारा सूट

वेलवेट शरारा सूट भी एक शानदार विकल्प है। यह न केवल खूबसूरत दिखता है, बल्कि इसे पहनना भी आरामदायक होता है। आप इसे हैवी ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं। शरारा सूट मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं, और इन्हें पहनकर आप शादी में सबसे अलग दिखेंगी।

PunjabKesari

इस सर्दी की शादियों में वेलवेट आउटफिट्स पहनकर आप न केवल गर्म रहेंगी, बल्कि खूबसूरत भी नजर आएंगी। इन विशेष डिजाइन के कपड़ों के साथ आप हर समारोह में आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं। तो इस बार शादी में अपने लिए वेलवेट आउटफिट्स चुनें और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचें।

इस आर्टिकल के बारे में आपकी राय हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे शेयर करना न भूलें!

 

 

Related News