22 DECSUNDAY2024 9:18:44 PM
Nari

विंटर्स में Tamannaah से Deepika तक, इन सेलेब्स के जैकेट लुक्स करें ट्राई; लगेंगी स्टाइलिश

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 22 Dec, 2024 04:12 PM
विंटर्स में Tamannaah से Deepika तक, इन सेलेब्स के जैकेट लुक्स करें ट्राई; लगेंगी स्टाइलिश

नारी डेस्क: सर्दियों का मौसम आते ही जैकेट्स का क्रेज हर किसी के वार्डरोब में छा जाता है। सर्दी से बचाव के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना हर किसी की चाहत होती है। अगर आप भी विंटर में खुद को ग्लैमरस और फैशनेबल दिखाना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की इन टॉप एक्ट्रेसेज़ से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। Tamannaah Bhatia से लेकर Deepika Padukone तक, इन सेलेब्स ने विंटर फैशन में जैकेट्स के जरिए अपने स्टाइल को नई ऊंचाई दी है। आइए जानते हैं उनके बेस्ट जैकेट लुक्स, जिन्हें आप आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

Tamannaah Bhatia का Oversized Blazer लुक

तमन्ना भाटिया ने अपने विंटर स्टाइल में ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र को शामिल किया है। इस लुक में उन्होंने न्यूट्रल कलर्स के ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र को पॉलिश्ड पैंट्स और स्टाइलिश बूट्स के साथ पेयर किया। यह लुक ऑफिस से लेकर कैज़ुअल आउटिंग तक के लिए परफेक्ट है। अगर आप विंटर में कंफर्ट के साथ क्लासी दिखना चाहती हैं, तो तमन्ना का यह लुक ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

 Deepika Padukone का Trench Coat स्टाइल

दीपिका पादुकोण हमेशा अपने एलिगेंट फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। विंटर में उनका ट्रेंच कोट लुक बेहद स्टाइलिश है। उन्होंने गहरे रंग के ट्रेंच कोट को हाई बूट्स और टर्टलनेक स्वेटर के साथ पेयर किया। यह लुक किसी भी विंटर वेकेशन या पार्टी के लिए परफेक्ट हो सकता है।

PunjabKesari

Alia Bhatt का Puffer जैकेट लुक

अगर आप कम्फर्टेबल और ट्रेंडी दोनों को एक साथ अपनाना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट के पफर जैकेट लुक से प्रेरणा लें। आलिया ने चमकीले रंग की पफर जैकेट को कैज़ुअल डेनिम्स और स्नीकर्स के साथ पेयर किया। यह लुक कॉलेज गोइंग गर्ल्स और ट्रैवलिंग के लिए एकदम सही है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: सर्दियों की धूप में संतरे के छिलकों का करें  इस्तेमाल , त्वचा में लाएं निखार!

Kareena Kapoor का Faux Fur जैकेट लुक

करीना कपूर का फॉक्स फर जैकेट लुक ठंड में ग्लैमरस दिखने का परफेक्ट उदाहरण है। उन्होंने न्यूट्रल कलर के फर जैकेट को ब्लैक लेगिंग्स और हील्स के साथ पेयर किया। यह लुक डिनर डेट या किसी विंटर पार्टी के लिए शानदार रहेगा।

PunjabKesari

Priyanka Chopra का Denim जैकेट लुक

प्रियंका चोपड़ा ने अपने विंटर वॉर्डरोब में डेनिम जैकेट को जगह दी है। उन्होंने इसे टी-शर्ट और डेनिम जींस के साथ कैरी किया। यह लुक सिंपल, कंफर्टेबल और हमेशा इन-स्टाइल रहता है।

Anushka Sharma का Quilted जैकेट लुक

अनुष्का शर्मा का क्विल्टेड जैकेट लुक बेहद क्लासी और वार्म है। उन्होंने इसे हाई-नेक स्वेटर और लैदर पैंट्स के साथ पेयर किया। यह लुक उन लोगों के लिए है जो विंटर्स में स्टाइल के साथ गर्मी भी चाहते हैं।

PunjabKesari

कैसे अपनाएं सेलेब्स का जैकेट लुक?

सही फैब्रिक चुनें: सर्दियों में वूलन, फॉक्स फर, और क्विल्टेड जैकेट्स का चुनाव करें।

लेयरिंग पर ध्यान दें: जैकेट को टर्टलनेक, स्वेटर और स्कार्फ के साथ लेयर करें।

एक्सेसरीज़ जोड़ें: विंटर कैप्स, स्टाइलिश बूट्स और स्नीकर्स आपके लुक को और खास बनाएंगे।

रंगों का चुनाव: गहरे रंग जैसे ब्लैक, बरगंडी, और न्यूट्रल शेड्स विंटर के लिए परफेक्ट हैं।

इस सर्दी में अपने वॉर्डरोब में इन सेलेब्स के जैकेट लुक्स को शामिल करें और हर मौके पर स्टाइलिश दिखें। Tamannaah से लेकर Deepika तक, हर किसी का यह फैशन विंटर के लिए एकदम सही है। आप भी इन लुक्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करके अपने स्टाइल को नया ट्विस्ट दे सकती हैं।
 
 

  
 

Related News