29 APRMONDAY2024 5:53:17 AM
Nari

नवजात बच्चे के रोने की होती हैं ये वजहें

  • Updated: 09 Jun, 2017 04:52 PM
नवजात बच्चे के रोने की होती हैं ये वजहें

पंजाब केसरी (पेरेंटिंग) : शिशु बड़ों की तरह बात नहीं कर सकते लेकिन वो अपने रोने से और आंसुओं से सब कुछ बयान कर देते है। बच्चे हमेशा अलग-अलग परिस्थतियों में रोते हैं। वैसे तो मां को पता होता है कि बच्चा क्यों रो रहा है पर कुछ नए बने मां- बाप पहचान नहीं पाते । इसलिए आज आपको कुछ ऐसी बातें बताएगें जिससे आप अपने शिशु के रोने की वजह तुरंत जान पाएंगे। 

 

1. भूख लगने पर
जब बच्चा अंगूठा चूसने के साथ एक समान आवाज में रोता है तो उसे भूख लगी होती है।

2. चोट लगने पर
जब बच्चा बहुत तेज़ घबराहट वाली चीख में रोएं तो बच्चा गिर गया है या फिर उसे चोट लगी है। ऐसे में तुरंत बच्चे को देखें और चैक करें उसे कहां चोट लगी है।

3. नींद 
यह तब होता है जब बच्चा चिड़चिड़ापन महसूस करें और वह बहुत थक गया हो। इसके अलावा वह किसी की गोद में न आना चाहता हो तो समझना चाहिए कि उसे नींद आई है और वह सोना चाहता है। 

4. बीमार 
नाक से निकलने वाली चिल्लाहट से पता लगाया जा सकता है कि बच्चा बीमार है। जब बच्चा बीमार हो तो वो लाल और थका हुआ भी नजर आता है। 

5. खेलते समय
उधम मचाने और पूरी तरह से मस्ती करने के बाद जब बच्चा रोएं तो शायद उसे किसी शांत जगह पर जाना है। रोते समय वह अपनी आंखों को पोंछेगा, चेहरे को छिपाएगा और  इधर-उधर हिलने लगेगा। 

Related News