13 JANMONDAY2025 3:14:45 PM
Nari

" युवराज कैंसर से मर जाता तो मुझे गर्व हाेता..."  अपने बेटे को लेकर ये क्या बोल गए योगराज सिंह

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jan, 2025 12:28 PM

नारी डेस्क:  युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने बयानों को लेकर कई बार विवादों में रह चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने  खेल के दिनों से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। 1980-81 में भारत के लिए एक टेस्ट और 6 वनडे खेलने वाले योगराज ने कहा कि एक बार वह कपिल देव को मारना चाहते थे क्योंकि तत्कालीन कप्तान ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बेटे को लेकर भी बेहद ही हैरान कर देने वाला बयान दिया है।

PunjabKesari
योगराज ने 'अनफिल्टर्ड बाय समदीश' पर कहा-  "हमारे देश के लिए, अगर युवराज सिंह कैंसर से मर जाते और भारत को विश्व कप दिलाते, तो मैं एक गौरवान्वित पिता होता। मुझे आज भी उन पर बहुत गर्व है,  मैंने उन्हें फोन पर भी यह बात बताई है।  मैं चाहता था कि जब वह खून थूक रहे हों, तब भी वे खेलें। मैंने उनसे कहा, 'चिंता मत करो, तुम नहीं मरोगे, भारत के लिए यह विश्व कप जीतो"। दरअसल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान युवी फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे।

PunjabKesari
वहीं इसी बीच योगराज ने खुलासा किया कि वह अपनी पिस्तौल लेकर पूर्व भारतीय कप्तान के घर गए थे,  क्योंकि उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।  कपिल की मां पर दया दिखाते हुए उन्होने अपना मन बदल लिया। याेगराज ने यह भी कहा कि उन्होंने कपिल को गाली दी थी। उस समय उन्होंने ये फैसला लिया था कि वह क्रिकेट नहीं खेलेंगा, युवी खेलेंगे। उन्होंने कहा- "जब कपिल देव भारत, उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे टीम से बाहर कर दिया। मेरी पत्नी (युवी की मां) चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं। मैंने उनसे कहा कि मैं इस खूनी आदमी को सबक सिखाऊंगा। मैंने अपनी पिस्तौल निकाली और सेक्टर 9 में कपिल के घर गया। 

PunjabKesari
युवराज के पिता ने आगे कहा- वह अपनी मां के साथ बाहर आया। मैंने उसे एक दर्जन बार गालियां दीं। मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी।  मैंने उससे कहा, मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा क्योंकि तुम्हारी एक बहुत ही पवित्र मां है, जो यहां खड़ी है। मैंने शबनम से कहा- चलो चलते हैं।' योगराज ने खुलासा किया कि कथित तौर पर कपिल देव और बिशन सिंह बेदी की राजनीति के कारण नॉर्थ जोन से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया। योगराज ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने भारत की वनडे विश्व कप 2011 की जीत के बाद कपिल देव पर यह कहते हुए ताना मारा था कि 'उनका बेटा' विश्व कप चैंपियन था।

Related News