18 JUNTUESDAY2024 1:23:06 PM
Nari

प्यार के मामले में लकी रहेंगे मीन राशी वाले, जानें अपना साप्ताहिक प्रेम राशिफल

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 28 May, 2024 03:34 PM
प्यार के मामले में लकी रहेंगे मीन राशी वाले, जानें अपना साप्ताहिक प्रेम राशिफल

नारी डेस्क: हर कोई चाहता है उसके और उनके पार्टनर के बीच का प्यार कभी कम न हो और उनका रिश्ता दिन पर दिन मजबूत होता रहे। रिश्ते को मजबूत करने के लिए अक्सर लोगों के मन में बहुत से सवाल होते हैं। ऐसे में इन्हीं कुछ सवालों का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं। जी हां, हम आज आपके लिए साप्ताहिक प्रेम राशिफल लेकर आए हैं जिससे आप यह जान सकेंगे कि इस हफ्ते आपके पार्टन के साथ कैसा समय बितेगा। चलिए अब हम इसी के साथ जानते हैं -

मेष 

इस राशी के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार चढ़ाव से भरा रहेगा। इस दौरान हो सकता है की आप दोनों में विश्वास की कमी हो और छोटी छोटी बातों पर आपके बीच झगड़ा हो सकता है।ऐसे में बेहतर होगा आप जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। आपको बातचीत के द्वारा अपने बीच के मसलों को हल करने का प्रयास करें।

PunjabKesari

वृषभ

आपके लिए यह सप्ताह प्यार और रोमांस से भरा रहेगा। आपको अपने पार्टनर से मुलाकात करने के कई अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप अपने साथी से खुलकर इस विषय पर बातचीत भी कर सकते हैं। आपको अपने साथी की ओर से कोई बढ़िया तोहफा मिल सकता है। अगर आप शादीशुदा हैं तो इस दौरान आप अपने जीवन साथी को पर्याप्त समय देंगे। आपके बीच की नजदीकियां भी बढ़ेंगी। 

मिथुन 

यह सप्ताह आपके बीच खटास बढ़ सकती है। ऐसे में किसी तीसरे के कारण आपका झगड़ा भी हो सकता है। बेहतर होगा आप एक दूसरे के साथ प्यार और सम्मान से पेश आएं और अपने रिश्ते के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहने की कोशिश करें। सप्ताह के अंत में आपके बीच की दूरियां कुछ कम हो सकती है। 

कर्क

यह हफ्ता आपके लिए बेहद खास होगा। आपको अपने साथी के साथ किसी खूबसूरत जगह पर घूमने फिरने का मौका मिलेगा। इस दौरान आपके पार्टनर का पूरा ध्यान आप पर ही होगा। इस दौरान आप एक दूसरे के साथ अपने मन की बात भी शेयर करेंगे। इस राशि के वैवाहिक जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। 

सिंह

आपको अपने रिश्तों को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। आपकी लापरवाही के कारण लव लाइफ में परेशानियां बढ़ सकती है। अपने साथी को नजरअंदाज करने से बचें। यदि कोई समस्या है तो आप शांति और खुले दिल से अपना पक्ष रखने का प्रयास करें। 

कन्या 

काम के चलते आप अपने पार्टनर को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। ऐसे में वे आपसे थोड़े नाखुश रहेंगे। मुमकिन है आप अपने पार्टनर को शादी के लिए भी प्रपोज करें। अगर आप शादीशुदा हैं तो यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही खास रहने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। 

PunjabKesari

तुला

अगर आप सिंगल हैं तो आपकी मुलाकात किसी खास और दिलचस्प व्यक्ति से हो सकती है। हो सकता है आपको पहली नजर में किसी से प्रेम हो जाए। इस राशि के शादीशुदा जातकों के लिए भी यह सप्ताह बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। आपके वैवाहिक जीवन के सुखों में वृद्धि होगी। इस दौरान आपके बीच का प्रेम और भी गहरा होगा। 

वृश्चिक 

यदि पार्टनर के साथ आपका झगड़ा हो गया है तो इस दौरान आपके बीच सब कुछ सामान्य हो सकता है। आपको अपने व्यवहार में थोड़ी नरमी लाने की जरूरत है, साथ ही आप अपने साथी पर अपना विश्वास बढ़ाने की भी कोशिश करें। अगर आप सिंगल हैं और किसी के सामने प्रेम प्रस्ताव रखने वाले हैं तो आपको ज्यादा जल्दबाजी ना करने की सलाह दी जाती है। 

धनु

अगर आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो आपके रिश्ते को परिजनों की मंजूरी मिल सकती है। जल्द ही आप परिणय सूत्र में बंध सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कुछ उथल पुथल रहेगी। संतान से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। ऐसे में जीवनसाथी के साथ भी आपकी अनबन होने की संभावना है। इस अवधि में आपका प्रिय का गलत बर्ताव आपके दिल को ठेस पहुंचा सकता है। 

मकर 

इस दौरान आपके पार्टनर आपको शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। हालांकि आप असमंजस की स्थिति में रहेंगे और जल्दबाजी में आप कोई भी निर्णय लेने से बचना चाहेंगे। आपको अपने साथी का हर प्रकार से सहयोग मिलेगा। वैवाहिक जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। 

PunjabKesari

कुम्भ

आप अपने साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे, लेकिन किसी बात को लेकर आपके बीच थोड़ा मन मुटाव भी हो सकता है। ऐसे में आपके बीच दूरियां आ सकती हैं। चुप रहने से आपके बीच की गलतफहमी और बढ़ सकती है। इसलिए बात करके आप कोशिश करें की झगडे़ को खत्म कर सकें। 

मीन

आपका प्रेम संबंध प्रगाढ़ होगा और आपके प्रेम जीवन में खुशियों की बहार आएगी। एक दूसरे के प्रति आपका प्यार और लगाव बढ़ेगा।  इस राशि के शादीशुदा जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही सुखद रहने वाला है। आप अपने वैवाहिक जीवन पर अधिक ध्यान देंगे।

Related News