22 DECSUNDAY2024 4:27:07 PM
Nari

गर्मियों में कर रहे हैं ट्रेवल तो पहने यह तीन कम्फर्टेबल और स्टाइलिश आउटफिट्स

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 26 Jun, 2024 03:30 PM
गर्मियों में कर रहे हैं ट्रेवल तो पहने यह तीन कम्फर्टेबल और स्टाइलिश आउटफिट्स

अगर हम कही ट्रेवल कर रहे हैं, तो हमेशा वो आउटफिट्स को पहनना चाहिए जो कम्फर्टेबल तो हो साथ ही स्टाइलिश भी। ऐसे में इस गर्मी के सीजन में हम ऐसे कपड़े पहना पसंद करते हैं जिसमें हमे गर्मी भी ना लगे और फैशनेबल भी लगे,खासकर लड़कियां सबसे ज़्यादा परेशान होती हैं क्योंकि उन्हें ये समझ नहीं आता है कि वो किस फैब्रिक के और कैसे आउटफिट को वियर करे। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गर्मियों के मौसम में कैसे कपड़े पहन कर ट्रेवल करना चाहिए।


1 प्लाज़ो पैंट

यह आकर्षक होने के साथ-साथ काफी आरामदयाक  होते है। अगर ट्रेवल कर रहे हैं तो यह ऑउटफिट बहुत ही सही है आपके लिए। क्योंकी इस ऑउटफिट में गर्मी लगने का कोई चांस नहीं होत। अच्छे से स्टाइल करने के लिए आप इसे कैज़ुअल टॉप या कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकते है।

PunjabKesari

2 मैक्सी ड्रेस

यह ऑउटफिट कम्फर्टेबल के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी लगती है। ख़ास बात तो यह यह ड्रेस हर बॉडी टाइप पर सूट करती है। ट्रेवल कर रहे हैं तो इस ड्रेस को पहने।

PunjabKesari

3 कुर्ती

इंडेन कुर्ती का ट्रेंड आजक्ल बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। आप अगर ट्रेडिशनल वियर करना पसंद करते हैं ,तो कुर्ता सूट और कुर्ती प्लाज़ो के साथ बहुत स्टाइलिश लगती हैं।

PunjabKesari

Related News