22 NOVFRIDAY2024 10:33:36 PM
Nari

कुंडली में कमजोर राहु बढ़ा सकता है जीवन में परेशानियां! आज ही करें ये 5 उपाय

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 20 May, 2023 06:03 PM
कुंडली में कमजोर राहु बढ़ा सकता है जीवन में परेशानियां! आज ही करें ये 5 उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में राहु की कमजोर स्थिति से जातक को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर है तो रोग, आर्थिक संकट, मानसिक तनाव आदि समस्याएं होती हैं। ज्योतिष शास्त्र में राहु को मजबूत करने के कई उपाय बताए गए हैं। जानिए कुछ कारागर उपाय.....

राहु मंत्र

राहु के अशुभ परिणामों से बचाव के लिए राहु बीज मंत्र 'ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं राहवे नम:' का जाप करना चाहिए।

पक्षी को दाने
मान्यता है कि चिड़िया, कबूतर या कौवे को दाने डालने से राहु की स्थिति मजबूत होती है।

PunjabKesari

कुत्ते को रोटी

ऐसा कहा जाता है कि रोजाना कुत्ते को रोटी खिलाने से राहु के बुरे प्रभावों से बचा जा सकता है।

PunjabKesari

हनुमान जी का मंदिर

राहु की कमजोर स्थिति के अशुभ प्रभावों से बचाव के लिए तिल और जौ को हनुमान जी के मंदिर में दान करना चाहिए।

राहु यंत्र

घर पर राहु यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। नियमित रूप से राहु कवच का पाठ करना चाहिए।

PunjabKesari

इन चीजों को करें जल में प्रवाहित

रात को एक सूप में नीला वस्त्र, काले तिल, कंबल, सूप, तेल से भरा ताम्रपत्र, लोहा, सप्त अनाज, अभ्रक, गोमेद, खड्ग आदि रख दें। इसके बाद एक कपड़े से बांधकर जल में प्रवाहित कर दें।

पहनें ये रत्न

राहु दोष को कम करने के लिए गोमेद रत्न पहन सकते हैं। इसे पहनने से पहले ज्योतिष से जरूर सलाह लें।

PunjabKesari

नोट- ये जानकारी सिर्फ मान्याओं पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशषज्ञ से सलाह लें।

Related News