23 DECMONDAY2024 2:44:09 AM
Nari

बातें काम की: पुरानी बेडशीट से बनाएं Wall Hanging और मोजे से Pen Holder

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 28 May, 2021 03:53 PM
बातें काम की: पुरानी बेडशीट से बनाएं Wall Hanging और मोजे से Pen Holder

घर में ऐसी कई पुरानी चीजें होती हैं, जिन्हें हम अक्सर बेकार समझकर फेंक देते हैं जैसे बेडशीट, मोजे या टीशर्ट आदि। मगर, आप इनसे थोड़ी-सी क्रिएटिविटी दिखाकर घर की सजावट कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह पुरानी चीजों को रियूज करके आप घर को डैकोरेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

पुरानी बेडशीट का इस्तेमाल करके आप घर के लिए सुदंर वरंग-बिरंगे वॉल हैंगिंग तैयार कर सकती हैं।

PunjabKesari

घर में कोई पुरानी दराज बेकार पड़ी हुई तो उससे फूलदान बनाकर टेबल या कार्नर डैकोरेशन के लिए यूज करें।

PunjabKesari

मोजे पुराने हो गए हैं तो उन्हें फेंकने की बजाए बच्चों के लिए सुंदर पेन होल्डर बनाएं।

PunjabKesari

कांच के जार को बेकार ना समझें बल्कि लाइट्स या कैंडल्स डालकर टेबल सेंटर या हैंगिग पॉट की तरह यूज करें।

PunjabKesari

प्लेट्स या कटौरियां खराब हो गई हैं तो इन्हें वॉल डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

PunjabKesari

प्लांट्स के लिए भी आप बेकार पड़े बैग्स या जूतों से क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

पुराने चम्मचों को भी आप की-होल्डर बनाने के लिए यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related News