नारी डेस्क: इस गर्मी में डिहाईड्रेशन होने से बचने के लिए तरबूज एक बेहद अच्छा ऑप्शन है। ऐसे में आप तरबूज से स्वादिष्ट मोजितो बना सकते हैं। ये टेस्टी होने के साथ बेहद हेल्दी भी है। इसे बनाने में ज्यादा जोर नहीं आता। हमारा कहना है कि अब जब भी आप तेज गर्मी में बाहर जाकर घर आएं तो इस हेल्दी ड्रिंक को जरूर ट्राई करें-
सामग्री
तरबूज
पुदीना की पत्तियां
काला नमकa
नींबू का रस
बर्फ के टुकड़े
पिसी चीनी (जरूरत के अनुसार)
विधि
- सबसे पहले एक ग्लास में तरबूज के पीस काटकर डाल लें और उन्हें अच्छे से क्रश कर लें।
- अब पुदीना की पत्तियां, काला नमकर और नींबू का रस डालें और इन्हें भी तरबूज के साथ अच्छे से क्रश कर लें।
- मीठे की कमी लग रही है तो पिसी चीनी डाल सकते हैं।
- अब एक सर्विंग ग्लास में बर्फ के टुकड़े डालें और साथ ही तरबूज का बना मिश्रण डालें।
- इसके बाद आप सादा पानी डाल सकते हैं या फिर सोडा वॉटर भी डाल सकते हैं।
- तरबूज की स्लाइस के साथ गार्निश करें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।