07 FEBFRIDAY2025 1:08:34 AM
Nari

मुस्कान के पीछे Vivian Dsena ने छुपाया अपना दर्द, पति की हार के बाद गुस्से में लाल-पीली हुईं नूरन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Jan, 2025 11:36 AM
मुस्कान के पीछे Vivian Dsena ने छुपाया अपना दर्द, पति की हार के बाद गुस्से में लाल-पीली हुईं नूरन

नारी डेस्क: 'बिग बॉस 18' को आखिरकार अपना विजेता मिल ही गया। फाइनलिस्ट विवियन डीसेना को पछाड़ कर करण वीर मेहरा ने जीत की  ट्रॉफी अपने नाम कर ली। हार के बावजूद विवियन ने अपने प्रशंसकों, परिवार और दाेस्तों के अटूट समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है। भले ही एक्टर ने अपना गम छिपा लिया लेकिन उनकी पत्नी  नूरन अली का गुस्सा सभी को दिखाई दे गया। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari
वायरल क्लिप में विवियन अपनी पत्नी नूरन अली के साथ बाहर घूमते नजर आ रहे हैं। इसी बीच नूरन के चेहरे पर उदासी और गुस्सा साफ नजर आ रहा है, वह  परेशानी में मुंह बनाकर कुछ कहती नजर आई। एक वीडियाें में वह वह चेहरा छिपाती दिख रही हैं। हालांकि इस दौरान विवियन बेहद शांति से उनकी बात सुन रहे हैं। सिर्फ नूरन ही नहीं लाखों फैन का उस समय दिल टूट गया जब करण वीर मेहरा विजेता घोषित हुए। लोगों का कहना है कि विवियन के साथ नाइंसाफी हुई है।

PunjabKesari

फिनाले के बाद विवियन ने कहा- "प्रशंसकों और दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार दिया है और मुझे यहां तक पहुंचाया है। मैं उनका बहुत आभारी हूं, और मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया है। भले ही मैं बहुत मिलनसार नहीं हूं, लेकिन इंडस्ट्री के लोग बहुत दयालु हैं, और उनका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं अपने जीवन में ऐसे अद्भुत लोगों को पाकर आभारी हूं और इसे हमेशा संजो कर रखूंगा।" 

PunjabKesari
विवियन ने अपने उन प्रशंसकों को भी आश्वस्त किया जो उनकी हार से निराश हो सकते हैं। उन्होंने  कहा- "मुझे पता है कि मेरे बहुत से प्रशंसक थोड़ा बुरा महसूस कर रहे हैं। यह ठीक है, लेकिन कृपया जान लें कि मैं हमेशा इसे सही करने के लिए काम करूंगा," । अपने सफ़र पर विचार करते हुए, विवियन ने ज़ोर देकर कहा कि - "मुझे जीवन में किसी बात का पछतावा नहीं है। मैं नियति में विश्वास करता हूँ। जो होना है वो होगा, और जो नहीं है वो कभी मेरा नहीं होगा। मैं अपने सफ़र के सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करता हूं,"  मैंने इतने सारे दिल जीते हैं, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। देश भर से मुझे जो प्यार मिला है, वह अत्यधिक है।"
 

Related News