04 OCTFRIDAY2024 10:13:20 AM
Nari

विवेक अग्निहोत्री ने ममता को नोटिस भेजकर कहा- ‘द कश्मीर फाइल्स' को लेकर अपनी बात साबित करो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 May, 2023 11:29 AM
विवेक अग्निहोत्री ने ममता को नोटिस भेजकर कहा- ‘द कश्मीर फाइल्स' को लेकर अपनी बात साबित करो

फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स' के बाद से ही ना चाहते हुए भी चर्चाओं में आ ही जाते हैं। हाल ही में फिल्म को लेकर की गई टिप्पणी से इस कदर भड़क गए कि उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजा डाला। इसके साथ ही उन्होंने ममता से जवाब मांगा है कि अपने भाषण में उन्‍होंने जो आरोप लगाए हैं, उसका तथ्‍य क्‍या है? 


फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मंगलवार को कहा कि उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स' को बदनाम करने के लिए उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजा है। दरअसल बनर्जी ने सोमवार को फिल्म ‘द केरला स्टोरी' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। साथ ही उन्होंने ‘‘द कश्मीर फाइल्स'' की यह कहते हुए आलोचना की थी, यह फिल्म समाज के एक वर्ग को अपमानित के लिए बनाए गई। 

PunjabKesari
अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने, उनकी पत्नी पल्लवी जोशी तथा निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कागजात की प्रति ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- ‘‘ अभिषेक तथा पल्लवी जोशी के साथ मैंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने हमें और हमारी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स' तथा 2024 में आने वाली ‘द दिल्ली फाइल्स'' को बदनाम करने के लिए गलत तथा घोर मानहानिकारक बयान दिए हैं।'' 

PunjabKesari
अग्निहोत्री ने अपने एक बयान में कहा- मैं पिछले एक साल से कैसे रह रहा हूं, केवल मैं आपको बता सकता हूं। कुछ नेताओं, पत्रकारों और तथाकथित साम्प्रदायिक तथ्यों की जांच करने वालों ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। वे मुझे चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ सांप्रदायिक फैक्ट चेकर्स ने मेरी बेटी की तस्वीर को उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से हटाकर प्रसारित कर दिया, जो एक बेशर्म हरकत है।'

PunjabKesari
गौरतलब है कि ‘द कश्मीर फाइल्स' के लेखक और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं और यह फिल्म आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं की हत्या के बाद घाटी से उनके पलायन पर आधारित है। बनर्जी ने सोमवार को दावा किया था कि,‘‘ भारतीय जनता पार्टी द्वारा नामित और वित्त पोषित अभिनेता ‘ बंगाल फाइल्स' नामक फिल्म पर काम कर रहे हैं।'' 
 

Related News