25 MARTUESDAY2025 5:26:13 PM
Nari

Vishal Dadlani ने योगी आदित्यनाथ को दी चुनौती कहा, 'संगम का जल खुद पीकर दिखाएं'..

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 21 Feb, 2025 02:08 PM
Vishal Dadlani ने योगी आदित्यनाथ को दी चुनौती कहा, 'संगम का जल खुद पीकर दिखाएं'..

नारी डेस्क: गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चुनौती दी है। गुरुवार को विशाल ददलानी ने सीएम योगी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें योगी ने महाकुंभ के पानी में मादा बैक्टीरिया के दावे को गलत बताया था। योगी ने संगम के पानी को पीने योग्य भी बताया था।

PunjabKesari

विशाल ददलानी ने सीएम योगी को यह चुनौती दी कि वह प्रयागराज में नदी से एक बड़ा घूंट पानी पिएं। उन्होंने यह टिप्पणी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए की। विशाल ने लिखा, "नफरत की चिंता मत कीजिए सर। हमें आप पर भरोसा है। कृपया आगे बढ़ें और एक अच्छा मोटा गिलास लें, सीधे नदी से, कैमरे पर।"

एनजीटी की रिपोर्ट पर विशाल ददलानी की टिप्पणी

यह सब तब हुआ जब 17 फरवरी को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि महाकुंभ के कई स्थलों के पास पानी में फीकल बैक्टीरिया और टोटल कोलीफार्म की मात्रा अधिक है। इस रिपोर्ट ने पूरे देश में हलचल मचाई। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया और कहा कि महाकुंभ के पानी में कोई समस्या नहीं है और वह पानी पीने योग्य है।

PunjabKesari

विशाल ददलानी ने एनजीटी की रिपोर्ट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खबर पोस्ट की। इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अगर आप पेचिश, हैजा, अमीबियोसिस आदि के लाखों मामले नहीं देख सकते हैं, तो आप निश्चित रूप से विशेष हैं। कृपया आगे बढ़ें और अपने और अपने परिवार को मल में डुबो दें। आपको अधिक शक्ति मिलती है।"

महाकुंभ में भगदड़ पर विशाल का कटाक्ष

विशाल ददलानी ने महाकुंभ में मची भगदड़ पर भी सवाल उठाए। बुधवार को उन्होंने महाकुंभ पर एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक अलग अंदाज में कटाक्ष किया। वह ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ विवाद के बीच रैना के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे थे। विशाल ने कई मामलों में कानूनी व्यवस्था की आलोचना की और कहा, "सरकार ऑनलाइन कंटेंट पर नियंत्रण करना चाहती थी। वे काफी समय से कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें रोका जा रहा था। अब, टीवी आक्रोश की इस लहर में लोग अपनी आज़ादी खो रहे हैं।"

PunjabKesari

विशाल ने महाकुंभ के संदर्भ में सवाल किया, "और क्या कहें… ‘कुंभ में भगदड़ में मौतें क्यों हुई?’ समझे?"

Related News