16 APRTUESDAY2024 2:20:09 PM
Nari

Lockdown Facts: वायरस ने किए 20 बड़े बदलाव, दिए कई पॉजीटिव इफेक्ट्स

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 11 Apr, 2020 02:41 PM
Lockdown Facts: वायरस ने किए 20 बड़े बदलाव, दिए कई पॉजीटिव इफेक्ट्स

कोरोना वायरस ने जहां हर टफ अपना खौफ मचाया हुआ है। वहीं इसके चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन करना सबसे बड़ा और अहम फैसला था। मगर लॉकडाउन के अपने कुछ इफेक्ट्स सामने आए है। आइए आपको बताते है कि कोरोना की वजह से होने वाले 20 बड़े बदलाव की लिस्ट...

PunjabKesari
.सबसे पहला पॉजीटिव इफेक्ट वातावरण हुआ शुद्ध। 

.नाइट्रोजन ऑक्साइड के स्तर में 51 % व कार्बन डाई ऑक्साइड में 32% की गिरावट

.हवा-पानी प्रदूषण कम। गंगा, यमुना जैसी नदियों का पानी हुआ निर्मल

.चीन ने तीसरा वर्ल्ड वार जीत लिया वो भी बिना मिसाइल दागे।

.अमीर लोगों का इम्यून पावर गरीब से काफी कमजोर 

.कोई एस्ट्रोलॉजर, कोई पादरी, कोई मौलवी नहीं बचा पाया किसी शख्स की जान 

.जानवर भी चिड़ियाघर में ऐसा ही महसूस करते हैं जैसे क्वांरटीन में घरों में कैद इंसान

कुदरत ने तो अपना नजारा बदल दिया मगर इंसानियत ने कहा अलविदा

.इंसान का दखल ना हो तो यह कुदरत बेहद खूबसूरत है...

.यूरोपियन इतने समझदार नहीं होते जितने वो दिखते हैं...

.सिर्फ औरत ही नहीं आदमी भी बड़ी अच्छी कुकिंग कर सकते हैं

.अपने लिए व फैमिली के लिए मिला समय

.जंकफूड के बिना भी हम लोग जीवित रह सकते हैं...

. शारीरिक-मानसिक सेहत की ओर गया लोगों का ध्यान। 

. एक्सरसाइज, योग व हैल्दी डाइट की ओर हुए जागरुक

. हाइजीन रहने की पड़ी आदत। जैसे बार-बार हाथ धोना, साफ-सफाई रखना

. प्रकृति ने दिखाए अद्भुत सुनहरे दृश्य। 

PunjabKesari

. मुंबई की सड़कों पर नाचे मोर, पंछियों ने फिर शुरु किया चहकना।

. ओड़िसा बीच पर नजर आया कछुआ का झुंड, डॉलफिन की भी हुई वापिसी

.नकली मुद्रा का कारोबार ठप्प हुआ। लोग कर रहे ऑनलाइन पेमेंट।

.जब विपदा आई तो सब एकजुट हो गए, यहीं इंसानियत है

PunjabKesari

Related News