23 DECMONDAY2024 7:10:03 AM
Nari

बेहद खास अंदाज में कैटरीना करती हैं पति Vicky के बर्थडे की तैयारी! तरीफ करते नहीं थक रहे एक्टर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 12 Jun, 2023 05:32 PM
बेहद खास अंदाज में कैटरीना करती हैं पति Vicky के बर्थडे की तैयारी! तरीफ करते नहीं थक रहे एक्टर

विक्की कौशल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्च में है। मीडिया से बातचीत करते हुए वो अक्सर बहुत राज खोल देते हैं। पहले फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के फिल्म प्रोमोशन के दौरान उन्होंने कई खुलासे किया और अब एक्टर ने बताया कि शादी के बाद और शादी के पहले वाले बर्थडे में क्या फर्क है और कैटरीना उसे किस तरह से मनाती हैं। एक्टर ने ये खुलासा कपिल शर्मा के शो में किया, जहां पर वो सारा अली खान के साथ फिल्म प्रमोशन के लिए आईं थीं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

हर छोटी बड़ी चीज का ध्यान रखती हैं कटरीना

कपिल शर्मा के शो में विक्की कौशल ने बताया कि उन्होंने अपना बर्थडे दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया था और कैटरीना ने इस दौरान हर छोटी चीज का ध्यान रखा। विक्की ने इस बारे में बात करते हुए कहा - 'शादी के बाद वाला पिछले साल वो मेरा पहला बर्थडे था। हमने दोस्तों के साथ ही मनाया। उस ग्रुप में अब कटरीना भी थी तो हम सबने साथ में सेलिब्रेट किया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

प्लानिंग में बेस्ट हैं कटरीना

विक्की ने आगे कहा कि 'हम दोनों की बात करें तो कटरीना प्लानिंग में बेस्ट है। इतना दिमाग मेरा  नहीं चलता, जितने में वहां पर प्लानिंग हो जाती है।'इसके साथ ही विक्की ने इस शो में खुलासा किया कि शादी से एक दिन पहले काफी पी रखी थी। हैंगओवर शादी के एक दिन बाद उतरा था। इस दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि शादी के बाद और पहले में क्या बदलाव आया है। तो एक्टर ने जवाब में कहा- 'शादी से एक दिन पहले मैं सिंगल था और बाद में मैरिड हो गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

Related News