23 DECMONDAY2024 9:13:47 AM
Nari

मशहूर अभिनेता अभिनेता यूसुफ का निधन,   फिल्ममेकर  हंसल मेहता बोले- मैं अनाथ हो गया

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Oct, 2021 10:21 AM
मशहूर अभिनेता अभिनेता यूसुफ का निधन,   फिल्ममेकर  हंसल मेहता बोले- मैं अनाथ हो गया

बॉलीवुड जगत से एक और दुख भरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड और टेलीविजन के दिग्गज अभिनेता यूसुफ हुसैन  का निधन हो गया है।  फिल्ममेकर और युसूफ के दामाद हंसल मेहता ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद कई सितारों ने शोक प्रकट किया है।

PunjabKesari

यूसुफ हुसैन ने रोड टू संगम, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, ब्लू ऑर्गन्स, खोया खोया चांद, धूम 2, दबंग 3, कृष 3 और विवाह जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वह सीरियल सीआईडी में नजर आ चुके हैं। हंसल मेहता ने  यूसुफ की याद में भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैंने शाहिद के दो शेड्यूल पूरे कर लिए थे। और हम फंस गए। मैं परेशान था। एक फिल्ममेकर के रूप में मेरा करियर खत्म होने वाला था। तभी वह मेरे पाए आए और कहा कि मेरे पाए एक फिक्सड डिपॉजिट है, अगर तुम इतनी परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है। \

PunjabKesari

 हंसल ने लिखा-  ऐसे थे युसूफ हुसैन। एक ससुर नहीं बल्कि एक पिता। अगर जिंदगी होती तो उनके रूप में होती।' उन्होंने लिखा-  आज वह चले गए। स्वर्ग में सभी लड़कियों को यह याद दिलाने के लिए कि वह दुनिया के सबसे हसीन नौजवान हैं। युसूफ साब मैं इस जिंदगी में आपका ऋणी रहूंगा। मैं आज सच में अनाथ हो गया हूं। जिंदगी अब फिर कभी पहले जैसी नहीं रहेगी। मुझे आपकी बहुत याद आएगी। मेरी उर्दू खराब रहेगी और हां लव यू, लव यू, लव यू।' 

PunjabKesari

यूसुफ हुसैन ने तीन शादियां की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि- 'मैंने तीन शादियां की है लेकिन, अभी भी एक समझदार पार्टनर ढूंढ रहा हूं।'  पूजा भट्ट ने इस पर दुख जताते हुए कहा-  इस खबर ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए। मैं तो कल्पना भी नहीं कर सकती हंसल की आप क्या महसूस कर रहे होंगे? वहीं अभिषेक बच्चन ने लिखा, 'यूसुफ जी हमने कितने फिल्मों में साथ काम किया, पहले कुछ ना कहो और आखिरी फिल्म बॉब बिस्वास, वह बहुत ही दयालू थे'।

Related News