22 DECSUNDAY2024 9:43:31 PM
Nari

Lohri Spl: इस बार Newly Brides ट्राई करें वेलवेट सूट्स, देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 07 Jan, 2021 05:56 PM
Lohri Spl: इस बार Newly Brides ट्राई करें वेलवेट सूट्स, देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स

लोहड़ी का त्योहार जल्द ही आने वाला हैं, इस खास मौके पर लोग ट्रेडीशनल तरीके से तैयार होते हैं, पंजाबी औरतें एक से बढ़कर एक सूट्स में दिखती हैं, मगर जब बात नई नवेली दुल्हन की पहली लोहड़ी की होती हैं तो ये दिन और भी स्पैशल बन जाता हैं। स्पैशल दिन पर कपड़े भी खास होने चाहिए। 

PunjabKesari

अगर आप भी अपने घर लोहड़ी पार्टी रखने जा रहे हैं लेकिन आपने अभी तक कपड़ों का सिलेक्शन नहीं किया है तो हम आपको वेलवेट सूट्स का ऑप्शन ही देंगे। वेलवेट सूट्स में आप ठंड से भी बच जाएगी दूसरा आपका दुल्हन वाला चार्म बरकरार रहेगा। तो देरी किस बात की चलिए आपको दिखाते हैं वेलवेट सूट्स के लेटेस्ट डिजाइन्स जो आपको लोहड़ी पार्टी का स्टार बना देंगे। 

PunjabKesari

आप वेलवेट सूट के साथ इस तरह का हैवी वर्क वाला मैचिंग शॉल कैरी कर सकती हैं जोकि आपको रॉयल लुक देगा। 

PunjabKesari

आजकल स्कर्ट विद लॉन्ग कुर्ती वाला फैशन खूब ट्रेंड में है। तो क्यों ना आप वेलवेट में यह स्टाइल ट्राई करें। 

PunjabKesari

शरारा भी इन दिनों खूब ट्रेंड में है तो क्यों ना शरारा भी वेलवेट फैब्रिक में ट्राई करें और उसके साथ कुर्ती भी यूनिक स्टिच करवाए। 

PunjabKesari

अगर आप थोड़ा मॉडर्न टच पाना चाहती हैं तो इस तरह वेलवेट का सूट सिलवाकर उसके साथ फुलकारी वर्क शॉल कैरी करें। 

PunjabKesari

भई, डिजाइनर वेलवेट कुर्ती के साथ वेलवेट नहीं तो सिल्क फैब्रिक की पैंट कट स्टाइल प्लाजो ट्राई करें। 

PunjabKesari

प्लाजो के साथ वेलवेट कुर्ती और मैचिंग शॉल का क्रेज लड़कियों में खूब हैं जोकि आपको रॉयल लुक देगा। 

PunjabKesari

चूड़ीदार के साथ वेलवेट कुर्ती भी खूब सूट करेगी। 

PunjabKesari

आप गोट्टा वर्क प्लाजो पैंट के साथ वेलवेट कुर्ती भी स्टिच करवा सकती हैं। 

PunjabKesari

ब्रोकेट फैब्रिक पैंट कट ट्राउजर के साथ इम्ब्रॉयडर्ड वेलवेट कुर्ती भी आपको स्टाइलिश लुक देगी। 

PunjabKesari

क्रॉप प्लाजो के साथ फ्लेयर्ड स्टाइल कुर्ती भी आप स्टिच करवा सकते है। 

PunjabKesari

ब्रोकेड फैब्रिक के साथ वेलवेट कुर्ती भी सूट करेगी जिसे आप इस स्टाइल में स्टिच करवा सकते है। 

PunjabKesari

मार्कीट से आपको वेलवेट सूट में इस तरह के स्टाइल भी मिल जाएंगे। 

PunjabKesari

प्लाजो वेलवेट सूट के साथ आप कंट्रास्ट दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

आप प्लाजो के साथ इस तरह की कुर्ती भी स्टिच करवा सकती हैं जोकि आपको थोड़ा स्टाइलिश लुक देगी। 

PunjabKesari

सलवार के साथ वेलवेट कुर्ती भी खूब सूट करेगी। 

PunjabKesari

प्लाजो पैंट के साथ गोट्टा वर्क कुर्ती भी चाहे तो ट्राई कर सकती हैं। 

Related News