28 APRSUNDAY2024 11:54:36 PM
Nari

Vastu Tips: तुलसी का पौधा लगाने से पहले जान ले यह बातें, घर में रहेगी सुख-शांति

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 04 Nov, 2022 03:25 PM
Vastu Tips: तुलसी का पौधा लगाने से पहले जान ले यह बातें, घर में रहेगी सुख-शांति

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का अपना महत्व है। यह ज्यादातर लोगों के घर में दिखने को मिलता है और लोग सुबह-शाम इसकी पूजा करते है और दीप भी जलाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है की वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार तुलसी के पौधे को भी रखने की एक सही जगह होती है। कल तुलसी विवाह है, तो चलिए इसी मौके पर आपको बताते है की घर में तुलसी के पौधे को किस दिशा में रखना सही होता है वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

PunjabKesari

तुलसी के पौधे को रखने की सही जगह

तुलसी के पौधे में बहुत से औषधीय गुण होते है जो बीमारी के इलाज में काम आता हैं। इसके साथ ही तुलसी आस्था का भी प्रतीक है। इसलिए वास्तु शास्त्रों के नियमों के अनुसार तुलसी के पौधे का घर की बालकनी या खिड़की की उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इन दिशाओं में देवी-देवताओं का निवास माना जाता है और इन जगहों पर तुलसी के पौधे को रखना शुभ होता है।

PunjabKesari

इन बातों का रखें ध्यान

तुलसी का पौधा घर में लगाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। 

  • तुलसी के साथ कभी भी कैक्टस और कांटेदार पौधे को कभी नहीं रखना चाहिए।
  • अमावस्या, द्वादशी और चतुर्दशी तिथि को तुलसी के पत्तों को भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए।
  • रविवार के दिन तुलसी में की पूजा नहीं की जाती और न ही जल अर्पित करना चाहिए। ध्यान रखें रविवार के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।

PunjabKesari

  •  तुलसी के पौधे को कभी नाखून से नहीं तोड़ना चाहिए।
  • तुलसी का पौधा यदि सूख गया है तो उसे ज्यादा दिन घर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि इसे नकारात्मकता आती है।
  • तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे गमले से निकालकर नदी में प्रवाहित कर दें।
  •  पूजा के दौरान देवी-देवताओं को तुलसी पत्र अर्पित करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
     

Related News