बीच के किनारे पर बना हुआ शहर गोवा घूमने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। पार्टनर के साथ घूमने का प्लान हो या फिर दोस्तों के साथ गोवा बहुत ही अच्छा विकल्प साबित होता है। एक्टिविटी से लेकर खाने-पीने तक आप गोवा में कई दिलचस्प एक्टिविटिज का आनंद उठा सकते हैं। गोवा बीच, नाइट लाइफ और पार्टीज के लिए बहुत ही अच्छी प्लेस है। आप यहां पर कई जगहों की सैर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में...
कौन से बीच रहेंगे बेस्ट
यदि आप शांत बीच की सैर करना चाहते हैं तो नॉर्थ गोवा में अश्वेम बीच और साउथ प्लेस में पालोलेम बीच जा सकते हैं। बाकी बीचों के मुकाबले आपके वेकेशन्स यहां पर बहुत ही शांति और आराम से बीत जाएंगे। आप गोवा में गुजरते हुए घंटे के साथ आप अलग-अलग नजारों का अनुभव ले सकते हैं।
सनसेट के बाद का दृश्य
आप गोवा में सनसेट के बाद का नजारा भी एन्जॉय कर सकते हैं। शाम ढलने के बाद आप गोवा के खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकते हैं। आप शाम को वागाटोर और मोरजिम जैसी जगहों पर जाने का प्लान बना सकते हैं। भीड़ होने के कारण कई बार आपकी प्लानिंग बेकार हो सकती है। लेकिन आप गोवा में मौजूद और भी जगहों की सैर कर सकते हैं।
वाटर एक्टिविटीज करें एन्जॉय
एडवेंचर के शोकिन लोगों के लिए गोवा बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप यहां पर वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं। आप याट से गोवा की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं। नीले और गहरे समुद्र में आप हर किसी एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं।
सी फूड का स्वाद लें
आप गोवा में सी फूड का आनंद भी ले सकते हैं। यदि आप नॉन वेजिटेरियन है तो फ्रेश सी फूड खा सकते हैं। आप फिश को अपनी मिल का हिस्सा बना सकते हैं। इसके अलावा आप फैंसी श्रिम्प और बेक्ड फिश का स्वाद भी चख सकते हैं। आप गोवा की लोकल डिश का मजा भी ले सकते हैं।