कई लड़कियां अपनी डेली रुटीन में मेकअप इस्तेमाल करती हैं। यह महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाता है। अच्छा मेकअप करने के लिए महिलाएं कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट भी त्वचा पर इस्तेमाल करती हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स में से एक प्राइमर भी है। मेकअप करते समय महिलाएं प्राइमर भी इस्तेमाल करती हैं। प्राइमर लगाने से आपका मेकअप भी एकदम सेट रहता है और त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होता। तो चलिए आपको बताते हैं कि प्राइमर त्वचा पर लगाने से त्वचा कैसे एकदम परफेक्ट रहेगी...
त्वचा पर नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट
प्राइमर त्वचा पर इस्तेमाल करने से मेकअप के बाद भी कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। यह आपकी त्वचा को मेकअप से बचाने में सहायता करता है। प्राइमर आपकी त्वचा के बीच में लेयर्स बनाता है, जिसके कारण किसी भी कैमिकल प्रोडक्ट का असर आपकी त्वचा पर नहीं पढ़ता। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा एकदम सुरक्षित रहती है।
मेकअप को करता है सेट
प्राइमर सिर्फ त्वचा की सुरक्षा ही नहींं बल्कि त्वचा पर मेकअप को भी सेट करने में सहायता करता है। मानसून और गर्मी में मेकअप अक्सर खराब होने लगते हैं। इस मौसम के दौरान आप त्वचा पर प्राइमर लगा सकती हैं। यह आपकी त्वचा पर मेकअप भी टिकाउ रखेगा और त्वचा भी इसका इस्तेमाल करने से सुरक्षित रहेगी।
त्वचा में ऑक्सीजन रखेगी बरकरार
कई बार त्वचा में प्राइमर, फाउंडेशन या कंसीलर का इस्तेमाल न करने से त्वचा पर ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। जिसके कारण त्वचा को नुकसान भी हो सकता है। इससे बचने के लिए आप प्राइमर का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को सुरक्षित भी रख सकती हैं और फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करके मेकअप से अच्छा लुक भी पा सकती हैं।
मेकअप रहेगा सॉफ्ट
प्राइमर आपकी त्वचा में मेकअप सॉफ्ट करने में भी सहायता करता है। यदि आप मेकअप में इसका इस्तेमाल करती हैं तो इससे त्वचा में बेस तैयार हो जाता है। यह आपकी त्वचा के पोर्स को बंद करते मेकअप को सॉफ्ट बनाने में भी सहायता करता है। आप प्राइमर त्वचा में लगाकर मेकअप को और भी अच्छे तरीके से त्वचा पर सेट बिठा सकती हैं।
कील-मुहांसों से भी मिलेगा छुटकारा
यदि आप त्वचा पर ऐसे ही मेकअप करती हैं तो इससे स्किन पर ब्रेकआउट्स दिखने लगते हैं। ब्रेकआउट्स के कारण आपकी त्वचा पर पिंपल, एक्ने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में आप त्वचा को किसी भी तरह के साइड इफेक्ट से बचाने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। प्राइमर से त्वचा भी एकदम सुरक्षित रहेगी और कील-मुहांसों से भी राहत मिलेगी।