15 NOVFRIDAY2024 9:00:01 PM
Nari

हैल्दी और सॉफ्ट बनेंगे Hairs, इन 4 तरीकों से बालों में इस्तेमाल करें Aloevera

  • Edited By palak,
  • Updated: 26 Feb, 2023 06:44 PM
हैल्दी और सॉफ्ट बनेंगे Hairs, इन 4 तरीकों से बालों में इस्तेमाल करें Aloevera

एलोवेरा का इस्तेमाल महिलाएं अपनी स्किन केयर में जरुर करती हैं पंरतु यह सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करके आप बालों की कई समस्याें दूर कर सकते हैं। एलोवेरा में फैटी एसिड, अमीनो एसिड, विटामिन-ए, विटामिन-बी12, विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं यह पोषक तत्व बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह आप बालों में एलोवेरा इस्तेमाल कर सकते हैं...

हेयर स्प्रे की तरह करें इस्तेमाल 

अगर आपके बाल हल्के हैं तो आप उन्हें घने बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सामग्री 

अदरक का रस - 1/4 कप
एलोवेरा जेल - 1/2 कप 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा डालकर अच्छे से फेंट लें। 
. फिर इसमें अदरक का रस मिलाएं। 
. दोनों चीजों को मिक्स करके एक स्प्रे बोतल में डाल दें। 
. स्प्रे को आप बालों में कम से कम 30 मिनट के लिए अच्छे से जड़ों में लगाएं। 
. तय समय के बाद बाल धो लें। 

 हेयर मास्क के रुप में लगाएं 

शाईनी बालों के लिए आप एलोवेरा मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सामग्री 

एलोवेरा जेल - 2 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 
दही -  1 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल?

. एक बर्तन में एलोवेरा जेल डालें
. फिर इसमें दही और शहद मिलाएं। 
. तैयार पेस्ट को बालों में लगाएं। 
.30 मिनट बाद बाल सादे पानी से धो लें। 

हफ्ते में 1 बार आप हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। 

फ्रेश एलोवेरा जेल लगाएं 

आप बालों में फ्रेश एलोवेरा भी लगा सकते हैं। फ्रेश पत्ती को तोड़कर बीच में से काटें। फिर पत्ती के अंदरुनी हिस्से को बालों पर लगाएं। इसके अलावा आप एलोवेरा का गूदा निकालकर भी बालों में लगा सकते हैं। 30 मिनट बाद बाल सादे पानी से धो लें। 

PunjabKesari

तेल के साथ मिलाकर लगाएं 

आप एलोवेरा को हेयर मसाज के दौरान भी लगा सकते हैं। बाल धोने से पहले एक कटोरी में नारियल का तेल डालें और इसमें 2 चम्मच एलोवेरा मिलाएं। दोनों चीजों को हल्की आंच पर पकाएं। तेल को ठंडा करके के जड़ों की मालिश करें। 30 मिनट बाद बाल सादे पानी से धो लें । बालों की ग्रोथ होने लगेगी और बाल सॉफ्ट बनेंगे। 

PunjabKesari

Related News