नारी डेस्क: बर्फ का इस्तेमाल न सिर्फ खाने में बल्कि सेहत से जुड़ी कोई परेशानी या फिर स्किन के लिए भी किया जाता है। सिर्फ यही नहीं बल्कि अगर आप चेहरे पर बर्फ को रगड़ते हैं तो इससे आपकी स्किन टाइट होगी और साथ ही चेहरे को ग्लो भी मिलेगा। बर्फ का इस्तेमाल हम और भी कई तरीकों से स्किन से जुड़ी परेशानियों के लिए कर सकते हैं। चलिए इसी के साथ जानते हैं किस तरह ये त्वचा के लिए इस्तेमाल हो सकती है और कैसे -
1.थ्रेडिंग या वैक्सिंग
थ्रेडिंग या वैक्सिंग करने से पहले यदि उस हिस्से पर कुछ देर बर्फ मल दें तो बाल आसाानी से निकल जाएंगे और दर्द भी नहीं होगा।
2. ब्लीच के बाद के बाद
ब्लीच करने के बाद चेहरे पर आई मलने से स्किन पर होने वाले रैशेज से बचा जा सकता है।
3. सनबर्न के बाद
सनबर्न के कारण त्वचा पर काले दब्बे हो गए हैं, तो त्वचा के उस हिस्से पर बर्फ रगडने से निशान कम होते हैं।
4. लिपस्टिक लगाने के बाद इस तरह करें इस्तेमाल
लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर बर्फ मलें, इस से लिपस्टिक के जरिए होंठों को सही आकार देने में आसानी हेागी और साथ लिपस्टिक भी फैलेगी नहीं।
5. झुर्रियों को कम करे
चेहरे पर आ रही झुर्रियों को काम करने के लिए बर्फ फायदेमंद होती है।
6. स्किन को बनाती है साफ
बर्फ चेहरे की त्वचा को गौरा और चिकना करने में भी मदद करती है।
7. त्वचा एक्सफोलिएशन में सहायक
यदि आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट यानी कि डेड स्किन हटाने के लिए प्राकृतिक उपचार की तलाश कर रहे हैं, तो बर्फ एक बेहतरीन विकल्प है। आप अपने चेहरे पर एक्सफोलिएशन के लिए मिल्क आइस क्यूब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध में लैक्टिक एसिड मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है, जबकि बर्फ के टुकड़े आपके चेहरे को प्राकृतिक चमक प्रदान करते हैं।