बदलते लाइफस्टाइल का असर बालों पर भी दिख रहा है। समय से पहले ही बाल पतले पड़ने लग जाते हैं। बालों का बाउंसी बनाने के लिए महिलाएं कई तरह के शैंपू भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ज्यादा मंहगे और कैमिकल युक्त शैंपू बालों को और भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप घरेलू शैंपू का बालों में इस्तेमाल करके उन्हें मजबूत और शाइनी बना सकती हैं। नारियल तेल तो आपने कई बार बालों में इस्तेमाल किया होगा। लेकिन इस बार आप बालों में नारियल तेल से बना शैंपू इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप घर पर ही इसे बना सकते हैं...
क्या होते हैं फायदे?
हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार, नारियल तेल से बना शैंपू बालों में इस्तेमाल करने से आपके बालों को पोषण मिलता है। बालों में एक नई तरह की चमक और जान आ जाती हैं। बालों की ड्राइनेस दूर करने में भी यह मदद करता है। यदि आपके बाल डैमेज हो गए हैं तो इस शैंपू का इस्तेमाल करने से ठीक हो जाएंगे।
कैस्टाइल साबुन से तैयार करें शैंपू
सामग्री
पानी - 2 कप
कैस्टाइल साबुन - 1/2 कप
नमक - 2 चम्मच
नारियल तेल - 2 चम्मच
जोजोबा ऑयल - 2 चम्मच
कोकोनट फ्रेगरेंस ऑयल - 20 बूंदे
कैसे बनाएं?
. सबसे पहले पानी को किसी बर्तन में डालकर 1/2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें
. इसके बाद इसमें कैस्टाइल साबुन मिलाएं। फिर साबुन को अच्छे से ब्लैंड करके एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
. फिर तीनों तेलों को पेस्ट में मिलाएं। इन सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं।
. ध्यान रहे कि सारी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं।
. आपका शैंपू बनकर तैयार है । आप किसी बोतल में स्टोर करके इस रख सकते हैं।
शहद से तैयार करें शैंपू
आप शहद और नारियल तेल से बना शैंपू इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
नारियल तेल - 1 कप
शहद - 1 चम्मच
एलोवेरा जेल - 1/2 कप
पानी - 1 कप
कैसे बनाएं?
. सबसे पहले आप शहद में थोड़ा सा पानी मिला दें।
. फिर इसमें एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिलाएं।
. सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं और किसी बोतल में डालकर स्टोर कर दें।
. आप इस शैंपू को फ्रिज में भी स्टोर कर सकती हैं।
नारियल दूध और तेल से बनाएं शैंपू
आपने नारियल के दूध का इस्तेमाल रेसिपीज में कई बार किया होगा। लेकिन इस बार आप बालों में शैंपू के तौर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
ग्लिसरीन - 1 चम्मच
माइल्ड लिक्विड साबुन - 1 कप
नारियल तेल - 2 चम्मच
नारियल दूध - 2 चम्मच
कैसे बनाएं?
. सबसे पहले आप नारियल के तेल में नारियल का दूध मिला लें।
. फिर इसमें ग्लिसरीन, माइल्ड लिक्विड साबुन की कुछ बूंदे अच्छे से मिक्स कर लें।
. सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं ।
. इसके बाद इसे किसी बोतल में स्टोर कर लें।