पेरेंट्स अपने बच्चों की अच्छी सेहत के लिए काफी सतर्क रहते हैं। ऐसे में हर दिन वह सोचते हैं की आखिर बच्चों को ऐसा खाने या पीने में क्या दिया जाए जो उनके लिए बेहद हेल्दी भी हो और वह स्वाद से खा भी लें। ऐसे में हम आज आपकी इस चिंता को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए आए हैं। दरअसल, हम आपको 4 ऐसी हेल्दी और टेस्टी स्मूदी की रेसिपी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपके बच्चे अपनी उम्र के साथ हमेशा फिट रहेंगे।
1. कैरेट बनाना स्मूदी
सामग्री:
गाजर 100 ग्राम
केला 140 ग्राम
पीनट बटर 1 टेबल स्पून
सिनेमन पाउडर 1/8 टी स्पून
दूध
विधि:
सबसे पहले इन सभी चीजों को एक ग्राइंडर में डाल दें फिर इसमें दूध एड कर के इसे चला दीजिए। लीजिए तैयार है आपकी स्मूदी। ये बनाने में जितनी आसान है उतनी ही ये टेस्टी भी है।
2. पाइनएप्पल-मैंगोज स्मूदी
सामग्री
दूध
पाइनएप्पल 120 g
फ्रोजेन मैंगोज 120 g
पुदीने की पत्तियां 1 tbs
चिल्ड दूध 200 ml
विधि :
सबसे पहले इन सभी चीजों को एक ग्राइंडर में डाल दें फिर इसमें दूध एड कर के इसे चला दीजिए। इसके बाद ग्लास में डाल कर ऊपर पुदीने की पत्ती के साथ सर्व करें।
3. बनाना विद कोको स्मूदी
समग्री
बनाना 250g
पीनट बटर 2tbs
कोको पाउडर 1tbs
आलमंड मिल्क 250ml
विधि:
पहले बनाना, पीनट बटर , कोको पाउडर और आलमंड मिल्क को एक ग्राइंडर में डालें फिर इसमें दूध डाल कर चला दें। लीजिये तैयार है आपकी बनाना विद कोको स्मूदी।
4. खरबूजा विद पपीता स्मूदी
समाग्री
पपीता 180g
दही 50g
खरबूजा 160g
दूध 200ml
विधि :
खरबूजा विद पपीता स्मूदी बनाने के लिए आपको पपीता , दही और खरबूजे को ग्राइंडर में डालें फिर इसमें दूध डाल कर चला दें। अब ग्लास में डाल कर अपने बच्चों को पिलाएं। ये स्मूदीज़ इतनी स्वादिष्ट और हेल्दी हैं की बच्चे एक बार जो पिएंगे तो आपसे बार बार मांगेंगे।