22 DECSUNDAY2024 4:34:27 PM
Nari

Eid पर नानी को याद कर इमोशनल हुईं ट्विंकल खन्ना

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 25 May, 2020 05:15 PM
Eid पर नानी को याद कर इमोशनल हुईं ट्विंकल खन्ना

पूरी दुनिया में आज लोग ईद मना रहे हैं वे सब अपनी फैमिली के साथ इस त्योहार का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय की पत्नी यानि ट्विंकल खन्ना इस ईद पर थोड़ी दुखी है कारण है उनकी नानी क्योंकि हमारे यहां तब तक कोई त्योहार अच्छे से नहीं मनता जब तक हमारी नानी या दादी हमें लजीज पकवान न बना करे खिलाएं और नानी-दादी के हाथों के खाने से ही तो हर त्योहार में चार चांद लगते है बस इसी वजह से ट्विंकल को याद आई अपनी नानी।


सोशल मीडिया पर शेयर की इमोशनल पोस्ट

ट्विंकल खन्ना ईद के मौके पर इमोशनल हो गई और उन्होंने अपने ट्वीटर अंकाउट पर एक फोटो शेयर कर लिखा, 'हम ईद पर मुश्किल से ही बिरयानी बनाया करते थे. हमारे घर हमेशा नानी की बनाई खिचड़ी खाई जाती थी और उनसे सजे हुए लिफाफों की ईदी ली जाती थी,इस साल उनके बिना हमारे दिल और टेबल बहुत खाली हैं।

Related News