22 DECSUNDAY2024 10:46:45 PM
Nari

टीवी की हसीनाओं ने किया कंगना का सपोर्ट, BMC की गुंडागर्दी पर जाहिर किया गुस्सा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Sep, 2020 06:35 PM
टीवी की हसीनाओं ने किया कंगना का सपोर्ट, BMC की गुंडागर्दी पर जाहिर किया गुस्सा

कंगना रनौत आज केंद्र सरकार से मिली सुरक्षा के साथ मुंबई पहुंच गई हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर करणी सेना एक्ट्रेस को सपोर्ट करती दिखीं। लेकिन शिवसेना पार्टी के सदस्यों ने कंगना का विरोध किया और काले झंडे लहराए। वहीं कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस को अवैध निर्माण बताते हुए बीएमसी ने गिरा दिया। जिसके बाद टीवी की कई एक्ट्रेसेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया।

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने ट्वीट कर लिखा, 'सत्ता से लेकर राजनीति और ड्रग्स तक। न्याय के लिए लड़ाई निश्चित रूप से बहुत बदसूरत हो गई है। यह "ड्रामा" अगले स्तर पर है, जिसमें पूरी तरह से अनुशासन और नियमों का अभाव है।' 

 

PunjabKesari

 

दिव्यांका त्रिपाठी ने भी कंगना को सपोर्ट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जहां से मैं देख रही हूं बस हमले हो रहे हैं औरत जात पर। रिया, कंगना या भारत मां। कंधे किसी के, बंदूक किसी की...इंसाफ की लड़ाई में घायल होती औरतें क्यों दिख रही हैं मुझे?' हालांकि दिव्यांका ने बाद में अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। 

 

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने ट्वीट कर लिखा, 'बबूल का पेड़ लगाओगे तो उसमें आम थोड़े ही उगेगा। बोए पेड़ बबूल का तो आम कहां से पाए।' 

 

PunjabKesari

Related News