खुद को स्टाइल करते समय महिलाएं हर छोटी से छोटी चीज पर ध्यान देती हैं, फिर बात चाहे फुटवियर की क्यों ना हो। कपड़े और एक्सेसरीज को चुनना भले ही आसान हो लेकिन फुटवियर को लेकर अकसर महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं। क्योंकि हर किसी के पैर का साइज और शेप अलग- अलग होता है। इसी परेशानी को कम करने के लिए आज के लेख में हम फैशनेबल और समर फुटवियर का कलेक्शन लेकर आए हैं जो आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर सकते हैं। टी बार सैंडल गर्मियों में कुछ लाइट और आरामदायक पहनने की चाहत होती है। इसके लिए टी बार सैंडल एक अच्छा विकल्प है। ये देखने में भी काफी स्टाइलिश होते हैं और आपके ओवरऑल लुक को अपग्रेड भी करती हैं।
शूज ऑफिस या कॉलेज में लड़कियां सैंडल की जगह शूज पहन सकतीं हैं। धूप और धूल से बचने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। जहां यह पहनने में काफी आरामदायक होते हैं, वहीं इससे लुक भी काफी निखर कर आता है। गर्मी में पैरों को साफ रखने और इंफेक्शन से बचने के लिए भी ये आपके मदद कर सकते हैं। स्लाइड्स सैंडल अगर आप ट्रेंड में चल रहे फैंसी स्लाइड्स सैंडल को लेने की सोच रहे हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं। इसमें आपको एक से बढ़कर एक बढ़िया डिजाइन मिल जाएंगे। चारों ओर से खुले होने के चलते इससे पैरों में पसीना भी नहीं आता। कोल्हापुरी चप्पल कई महिलाओं को ये समझ नहीं आता कि वह किन कपड़ों के साथ कौन सी फुटवियर कैरी करें। ऐसे में बता दें कि जींस और लॉन्ग कुर्ती के साथ आप कोल्हापुरी चप्पल ट्राई कर सकती हैं। कैजुअल के साथ- साथ किसी ओकेजन और फंक्शन के लिए भी इसे सूटेबल माना जाता है। समर बूट्स सिर्फ सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मियों में भी बूट्स काफी पसंद किए जाते हैं। मौसम को ध्यान में रखते हुए इसके काफी डिजाइन लॉन्च किए गए हैं। ये आउटिंग के लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। हील्स लाइटवेट, सॉफ्ट और बेहतरीन डिजाइन वाली हील्स आपके लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने का काम करती हैं। बाजार में आपको स्टाइलिश समर हील्स के ऑप्शन मिल जाएंगे, वो भी कई सारे कलर्स में। इसे आप वेस्टर्न या इंडियन ड्रेस दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।