23 DECMONDAY2024 7:27:28 AM
Nari

गणतंत्र दिवस पर ट्राई करें ये स्टाइलिश तिरंगा नेल आर्ट

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 25 Jan, 2020 02:07 PM
गणतंत्र दिवस पर ट्राई करें ये स्टाइलिश तिरंगा नेल आर्ट

26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस कल पूरे भारत में जोरों से मनाया जाएगा। ऐसे में लोग तिरंगे कलर के कपड़े  पहन कर खुद को खास दिखाना पसंद करते है। खासतौर पर लड़कियां अपने ड्रेस से लेकर मेकअप तक का खास ध्यान रखती है। आज कल तो नेल आर्ट के भी कई डिजाइन आ गए है जिसे ट्राई कर लड़कियां नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती है। ऐसे में अगर आप भी गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने नेल्स को तिरंगे के कलर में सजाना चाहती है तो इन तस्वीरों से आइडिया ले सकती है। 

PunjabKesari,nari

अलग-अलग पैटर्न से नेल्स को सजा करती है।

PunjabKesari,nari

सुंदर और आकर्षित लुक देने के लिए आप नेल्स पर झंडा बना सकती है। 

PunjabKesari,nari

नाखूनों को झंड़े के रंग से पेंट कर ऊपर से ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश यूज कर नेल्स को शाइनी लुक दे।

PunjabKesari,nRI

आप नाखूनों पर तिंरगा, फूल आदि बनाकर रिब्लिक डे लिख सबको मैसेज भी दे सकती है। 

PunjabKesari,nari

nari

nari

 

 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News