03 NOVSUNDAY2024 3:02:06 AM
Nari

कभी दुर्गा मां बनकर फंसी तो कभी मौलवियों ने फतवा किया जारी, विवादों से घिरी हैं नुसरत की Lifestory

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 09 Jan, 2021 06:16 PM
कभी दुर्गा मां बनकर फंसी तो कभी मौलवियों ने फतवा किया जारी, विवादों से घिरी हैं नुसरत की Lifestory

बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों में नजर आ चुकी नुसरत जहां सांसद बनने के बाद खूब चर्चा में है। कभी उनकी तस्वीरें ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं तो कभी उनकी शादी, यहीं वजह है आज नुसरत का नाम हर किसी की जुबां पर रहता है। राजनीति में आने से पहले नुसरत ने एक्टिंग और मॉडलिंग से करियर की शुरूआत की थी। मगर राजनीति के बाद भी वो एक्टिंग और मॉडलिंग में एक्टिव दिखी। हालांकि, इस वजह से उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया, राजनीति छोड़ने तक का सुझाव मिला मगर नुसरत इन सबसे हटकर अपने सपनों को पूरा करने में लगी है। चलिए आज हम आपको नुसरत के कुछ विवादों से रूबरू करवाते हैं जिनकी वजह से वो फेमस हुई।

PunjabKesari

उससे पहले बता देते है कि नुसरत ने शादी के बाद साल 2019 में TMC से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी। नुसरत को देश की सबसे खूबसूरत राजनेता माना जाता है। निखिल जैन से शादी के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। शादी के बाद उनके खिलाफ फतवा तक जारी किया गया। दरअसल, नुसरत जहां ने हिंदू निखिल जैन से शादी की थी। निखिल एक बड़े बिजनेसमैन हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं जिनमें मुस्लिम नुसरत जहां ने मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र देखकर लोग काफी भड़के थे। कुछ मौलवियों ने नुसरत पर फतवा तक जारी कर दिया था।

सांसद पद से इस्तीफा देने की हुई मांग 

दरअसल, शादी के कुछ महीने बाद जब नुसरत मॉरिशस पति के साथ हनीमून मनाने गई तो लोगों ने आरोप लगाया कि वो संसद में कम और वेकेशन में ज्यादा नजर आती हैं। अगर वो जिम्मेदारी नहीं निभा सकती तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 

PunjabKesari

संसद में हुए फोटोशूट से हुईं ट्रोल

जब सांसद बनने के बाद नुसरत पहली बार वेस्टर्न कपड़ों में संसद पहुंची थीं। नुसरत को इस लिबाज में देखकर लोगों ने उनपर संसद का अपमान करने का भी आरोप लगाया जिसके जवाब में नुसरत ने जवाब दिया था कि लोगों को उनपर निशाना साधना चाहिए जिन पर कई आपराधिक मामले हैं इसके बावजूद भी सफेद कपड़े में संसद में बैठे हैं।

दुर्गा पूजा में शामिल होने पर हुआ विवाद

जब शादी के बाद नुसरत दुर्गा पूजा में शामिल हुई तब भी बड़ा बवाब खड़ा हुआ जिसके बाद कई उलेमा ने भड़क कर नुसरत को नाम बदलने की भी सलाह दी। उलेमाओं ने आरोप लगाया कि नुसरत मुस्लिम विरोधी काम कर रही हैं।. नुसरत ने कहा था कि वो हर धर्म का सम्मान करती है और अपने तरीके से जिंदगी जीती है।

PunjabKesari

नुसरत को दुर्गा के रूप में देख भड़के लोग 

नुसरत तब भी विवादों में आई जब उन्होंने दुर्गा मां के लुक में एक फोटोशूट करवाया था जिनपर लोगों ने उन्हें धर्म का हवाला देते हुए जमकर ट्रोल किया। कुछ मुस्लिम समुदाय के रक्षकों ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी तक दी।

Related News