25 APRTHURSDAY2024 4:19:39 PM
Nari

गणतंत्र दिवस: मजे से खाएं और खिलाएं Tricolor Chicken Pasta

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Jan, 2020 05:18 PM
गणतंत्र दिवस: मजे से खाएं और खिलाएं Tricolor Chicken Pasta

गणतंत्र दिवस के मौके पर किचन में कुछ नया बनाने का सोच रही हैं तो आज हम आपके लिए ट्राई कलर चिकन पास्ता की रेसिपी लेकर आए हैं। चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका...

तैयार होने का समय: 30 minutes
सर्विंग: 3 to 4

सामग्री:

ट्राई स्पाइरल पास्ता - 3 कप
चिकन सोसेज - ¾ कप (कटे हुए)
लहसुन - 1 टीस्पून (कटे हुए)
ड्राईड आर्गेनो - ½ टीस्पून
ड्राईड तुलसी - ½ टीस्पून
चिल्ली फ्लैक्स - ½ टीस्पून
शिमला मिर्च - ½ कप (कटी हुई)
मक्खन - 2 टेबलस्पून
ऑलिव ऑयल - 1 टेबलस्पून
मेयोनेज़ - 3-4 टेबलस्पून
नमक - स्वादानुसार

PunjabKesari

बनाने का तरीका

1. ट्राई कलर पास्ता को पैकेट के निर्देशों के अनुसार पकाएं।
2. पैन में मक्खन और जैतून तेल डालकर गर्म करें। इसमें कटे हुए लहसुन डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। फिर इसमें चिकन सोसेज डालकर 3-4 मिनट तर फ्राई करें। इसके बाद इसमें शिमला मिर्च डालकर 2 मिनट तक भूनें।
3. अब इसमें आर्गेनो, तुलसी, चिल्ली फ्लैक्स, नमक और मिर्च मिक्स करें और 1 मिनट तक पकाएं।
4. बाउल में पास्ता, टोस्टेड चिकन सोसेज और मेयोनेज़ मिक्स करें।
5. आपका पास्ता तैयार है। अब आप इसे सर्व करें।

Recipe by Del Monte

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News