23 DECMONDAY2024 8:05:53 AM
Nari

गणतंत्र दिवस के मौके पर बनाएं ट्राई कलर्स पास्ता सैलेड

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 23 Jan, 2020 02:58 PM
गणतंत्र दिवस के मौके पर बनाएं ट्राई कलर्स पास्ता सैलेड

गणतंत्र दिवस को स्पेशल बनाने के लिए आप घर पर खुद बच्चों के लिए स्पेशल ट्राइ कलर डिश बनाने के बारे में सोच रही है तो आज हम आपको टेस्टी और स्वादिष्ट स्पेशल ट्राई कलर पास्ता सलाद बनाने की रेस्पी बताते है।

साम्रगी:

250 ग्राम ट्राई कलर पास्ता
12 से 15 ब्लैक ऑलिव
2 से 3 अंडे
आधा कप उबले हुए स्वीट कॉर्न 

ड्रेसिंग के लिए:

75 एमएल ऑलिव ऑयल
1 टेबल स्पून सिरका, शहद, कटा हुआ लहसून, 
नमक और काली मिर्च स्वादनुसार 

PunjabKesari

विधि:

पानी में पास्ता को उबाल लें। 
अब एक बाउल में ड्रेसिंग की सारी साम्रगी को मिक्स करके 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 
दूसरे बाउल में उबले हुए पास्ता, ऑलिव, कार्न और सारी ड्रेसिंग डाल कर मिक्स कर लें। 
टेस्टी ट्राई कलर पास्ता खाने के लिए तैयार है।


Recipe by Del Monte
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News