03 MAYFRIDAY2024 12:50:54 PM
Nari

टमाटर से करें पैरों की टैनिंग को दूर

  • Updated: 02 Apr, 2017 11:30 AM
टमाटर से करें पैरों की टैनिंग को दूर

पंजाब केसरी (ब्यूटी): ज्यादातर लड़कियां गर्मियों के मौसम में अपने चेहरे और हाथों पर ज्यादा ध्यान देती हैं। जैसे- धूप में निकलने से पहले मुंह को कवर करना या फिर हाथों और मुंह पर लोशन लगाना आदि। ऐसे में कई लड़कियां चेहरे के आगे अपने पैरों की केयर करना भूल जाती हैं, जिसकी वजह से पैर आसानी से टैन की चपेट में आ जाते हैं जो आपकी पैरों की खूबसूरती को खराब कर के रख देते हैं। इससे बेहतर तो यह होगा कि आप पहले से ही अपने चेहरे और हाथों की केयर के साथ अपने पैरों का भी पूरा ध्यान रखें।

 

पैरों से टैनिंग को हटाने के लिए आज हम आपको सस्ता और आसान तरीका बताएंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं टमाटर की। टमाटर की मदद से आप टैनिंग को आसानी से दूर कर सकती हैं। क्योंकि टमाटर में काफी मात्रा में लाइकोपीन होता है, जिसके त्वचा पर काफी बेहतरीन उपकार होते हैं। टमाटर में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जिससे डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और निशान भी दूर होते हैं।

 

जरूरी सामान

- 1 टब गुनगुना पानी
- 1 चम्‍मच नमक
- 2 चम्‍मच शैम्‍पू
- 1 चम्‍मच बेसन
-  2 चम्मच टमाटर का गूदा
- 2 चम्‍मच गुलाब जल

 

कैसे करें इस्तेमाल

1. सबसे पहले गर्म पानी में नमक और शैम्पू डालें।
2. उसके बाद इस पानी में 20 मिनट के लिए अपने पैरों को डूबोएं रखें।
3. थोड़ी देर बाद अपने पैरों को पानी से निकाल कर साफ पानी से पैरों को धोकर साफ कर लें।
4. अब एक कटोरी में बेसन, टमाटर का गूदा और गुलाब जल मिला कर मिक्स कर लें।
5. इसके बाद तैयार किया हुआ पेस्ट अपने पैरों के ऊपर लगाएं और सुखने के लिए छोड़ दें।
6. सुखने के बाद इसे अच्‍छे से साफ करके अपने पैरों को मॉइश्‍चराइजर कर लें।

Related News