31 DECTUESDAY2024 8:50:37 PM
Nari

1.86 लाख की विंटेज ड्रेस में Janhvi Kapoor ने दिखाई अदाएं, 'शिखू' नेकलेस ने भी खींचा ध्यान

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 03 May, 2024 12:56 PM
1.86 लाख की विंटेज ड्रेस में Janhvi Kapoor ने दिखाई अदाएं, 'शिखू' नेकलेस ने भी खींचा ध्यान

जान्हवी कपूर हमेशा से अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस चाहे वेस्टर्न ड्रेस में हो या साड़ी में, वो हमेशा ही एक स्टनर लगती हैं।  उनका फैशन सेंस कई लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन है। हाल ही में उन्होंने विंटेज फैशन को एक बार फिर से जिंदा किया, अपनी फिटिंग मिनी चेक ड्रेस के साथ।  देखते ही देखते  उनका ये मिनिमल लुक वायरल हो गया है। इस ड्रेस की लेस, पफी स्लीव्स और ट्रेंडी चेक्स ध्यान खींचते हैं।

PunjabKesari

जाह्ववी कपूर की स्टाइलिश लुक को करें Decode

एक्ट्रेस की ड्रेस में काले और सफेद प्लेड-चेक पैटर्न वाली ड्रेस में 80-90 के फैशन की झलक है। स्वीटहार्ट नेकलाइन, पफी स्लीव्स, लेस-अप फास्टनिंग, बॉडीकॉन फिट ड्रेस एक्ट्रेस के curves को उजागर करती हैं।हेयर स्टाइल की बात करें तो जान्हवी ने अपने बालों को सॉफ्ट  कर्ल में स्टाइल किया ।

 PunjabKesari

 उन्होंने बालों के एक हिस्से को पीछे की ओर पिन किया गया और बाकी को कंधों पर खूबसूरती से खुला छोड़ दिया ।अगर आपको जान्हवी की ये ड्रेस पंसद आई तो बता दें ये ब्रांड एलेसेंड्रा रिच की है और इसकी कीमत $2,232 है, जो ₹1.86 लाख के बराबर है।

PunjabKesari

नेकलेस ने भी खिंचा ध्यान

एक्ट्रेस की इस लुक को सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट मनीषा मेलवानी ने assemble किया है। जान्हवी ने अपने आकर्षक लुक को पर्ल इयररिंग्स और एक डायमंड चेन नेकलेस के साथ पेयर किया, जिस पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड का नाम 'शिखू' लिखा हुआ था।  व्हाइट पंप हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।

PunjabKesari

 बता दें, हाल ही में जान्हवी ने अपनी मां श्रीदेवी के चेन्नई वाले घर को AIR BNB में किराए पर देना का ऐलना किया है। जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में है और फैंस उनके घर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाना चाह रहे हैं

Related News